Jan Nicol Loftie Eaton Record: नामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा, सिर्फ 33 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, पीछे छूटे रोहित शर्मा और डेविड मिलर

Fastest Hundred in Men's T20I History: नामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने पुरुष टी20 में सबसे तेज शतक जड़ कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। नामीबिया के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर शतक लगाया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 27, 2024 03:56 PM2024-02-27T15:56:14+5:302024-02-27T16:50:33+5:30

Namibia batter Jan Nicol Loftie-Eaton hit a hundred off just 33 balls fastest-ever Men's T20I ton | Jan Nicol Loftie Eaton Record: नामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा, सिर्फ 33 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, पीछे छूटे रोहित शर्मा और डेविड मिलर

नामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा

googleNewsNext
Highlightsनामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने पुरुष टी20 में सबसे तेज शतक जड़ कर नया रिकॉर्ड कायम कियानेपाल के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर शतक लगायापिछला सबसे तेज शतक नेपाल के कुशल मल्ला के नाम था

fastest-ever Men's T20I 100: नामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने पुरुष टी20 में सबसे तेज शतक जड़ कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। नामीबिया के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर शतक लगाया। इस दमदार पारी के दम पर वह टी20 में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

लॉफ्टी-ईटन ने मेजबान नेपाल टीम के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के पहले टी20 में यह उपलब्धि हासिल की। नेपाल के खिलाफ 11वें ओवर में नामीबिया एक समय मुश्किल में थी। टीम ने 62 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहीं से निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मोर्चा संभाला और आक्रामक स्ट्रोक्स की झड़ी लगा दी। लॉफ्टी-ईटन की पारी के दम पर  नामीबिया को 200 के पार पहुंचने में मदद मिली।

11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से निकोल लॉफ्टी-ईटन ने सिर्फ 36 गेंदों पर 101 रन बनाए 33वीं गेंद पर वह एक चौके के साथ शतक के आंकड़े तक पहुंचे। पुरुषों के टी20 में पिछला सबसे तेज शतक नेपाल के कुशल मल्ला के नाम था। कुशल मल्ला ने पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों शतक लगाया था।  मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी जब उनकी टीम ने मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।

लॉफ्टी-ईटन ने सिर्फ 36 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए। बाइस साल के लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। लॉफ्टी-ईटन के अलावा सलामी बल्लेबाज मलान क्रूगर ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली जिससे नामीबिया ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। नेपाल की टीम इसके जवाब में 19वें ओवर में 186 रन पर सिमट गई। दीपेंद्र सिंह ऐरी (48) नेपाल की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रंपलमैन ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। टूर्नामेंट की तीसरी टीम नीदरलैंड है।

पुरुष T20I में सबसे तेज़ शतक

बल्लेबाज- जॉन निकोल लॉफ्टी-ईटन,  देश-  नामीबिया,  प्रतिद्वंद्वी- नेपाल, वर्ष - 2024,  गेंद- 33

बल्लेबाज- कुशल मल्ला, देश- नेपाल, प्रतिद्वंद्वी- मंगोलिया, वर्ष - 2023, गेंद- 34

बल्लेबाज- डेविड मिलर, देश- दक्षिण अफ्रीका, प्रतिद्वंद्वी- बांग्लादेश, वर्ष - 2017, गेंद- 35

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, देश- भारत, प्रतिद्वंद्वी- श्रीलंका, वर्ष - 2017, गेंद- 35

बल्लेबाज-  सुदेश विक्रमशेखर, देश- चेक गणराज्य, प्रतिद्वंद्वी-तुर्की, वर्ष - 2019, गेंद- 35

Open in app