लाइव न्यूज़ :

Farmer Protest: Rakesh Tikait Kisan Andolan का सबसे बड़ा चेहरा बने, 26 Jan Kisan Tractor Parade

By गुणातीत ओझा | Published: February 08, 2021 1:15 AM

Open in App
किसान आंदोलनजब राकेश टिकैत का अलग ही रूप देखने को मिला.. दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (Agriculture Law) का विरोध कर रहे लगभग तीन दर्जन किसान संगठनों में से राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एक संगठन का चेहरा थे, लेकिन 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड (26 January Tractor Parade) के दौरान दिल्ली में हुईं घटनाओं के बाद उन्हें एक नयी पहचान मिली और आज वह इस किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का सबसे प्रमुख चेहरा बन गए हैं। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन जब दिल्ली में हिंसा (Delhi Violence) की घटनाएं हुईं और कुछ प्रदर्शनकारियों ने लालकिले (Lal Qila) के गुंबदों तथा राष्ट्रीय ध्वज (Tiranga) के स्तंभ पर जब धार्मिक झंडा लगा दिया तो देश में भड़की भावनाओं के चलते ऐसा लगा कि किसान आंदोलन अब खत्म हो चुका है, लेकिन इस विकट प्रतिकूल परिस्थिति में राकेश टिकैत अपनी भावुक अपील से आंदोलन को फिर से खड़ा करने में सफल रहे और दिल्ली की सीमाओं से लौटे किसान फिर से प्रदर्शन स्थलों पर पहुंच गए।भारतीय किसान यूनियन के कद्दावर नेता महेन्द्र सिंह टिकैत के निधन के बाद बालियान खाप की परंपरा के अनुसार उनके सबसे बड़े पुत्र नरेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर उनकी विरासत सौंपी गई थी, लेकिन उनके भाई राकेश टिकैत ने पिछले ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन में हर दिन बदलते घटनाक्रम के साथ एक मजबूत किसान नेता के तौर पर अपने पिता की विरासत संभाली है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में कृषि संबंधी तीन विधेयकों को लागू किया गया था और कुछ ही समय में इन विधेयकों को लेकर विरोध के स्वर उभरने लगे। नवंबर का अंत आते-आते किसान संगठन दिल्ली की सीमा पर पहुंचने लगे और देश का अन्नदाता देश की सरकार से टकराने की जिद ठान बैठा। सरकार से कई दौर की बातचीत भी हुई। कई अन्य किसान नेताओं के साथ राकेश टिकैत भी किसानों के प्रतिनिधि के तौर पर इस बातचीत में शामिल हुए।उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव में 4 जून 1969 को जन्मे राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता हैं, लेकिन संगठन से जुड़े तमाम अहम फैसले वही करते हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने जिस तरह से किसानों की मांगों को व्यावहारिक तरीके से सरकार और मीडिया के सामने रखा उसने आंदोलन को एक नयी धार दे दी। फिर चाहे वह किलेबंदी को लेकर सरकार पर तंज करता उनका बयान हो या गेंहू का मूल्य तय करने को लेकर उनके द्वारा सुझाया गया फॉर्मूला, हर बार वह किसानों के हित की बात पुरजोर तरीके से रखते नजर आए।छब्बीस जनवरी के घटनाक्रम के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने 28 जनवरी की रात को किसान आंदोलनकारियों को गाजीपुर बॉर्डर को खाली करने का आदेश जारी किया था। बिजली-पानी बंद कर दिया गया और तंबू उखड़ने लगे। वहां मौजूद किसान बेहद मायूसी में वापसी का मन बना रहे थे। उस समय राकेश टिकैत का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सरकार से हर कीमत पर टकराने और अपनी मांगें डंके की चोट पर मनवाने की बात कहने वाले राकेश टिकैत अचानक बेहद बेबसी के आलम में मंच पर बैठ गए और फफक-फफक रोने लगे। रुंधे गले से कही उनकी कुछ बातें भले लोगों को समझ में नहीं आईं, लेकिन उन्हें इस स्थिति में देखकर घर वापसी के लिए उठे कदम वापस लौट आए।राकेश टिकैत महेन्द्र सिंह टिकैत के चार बेटों में दूसरे नंबर के बेटे हैं। उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से एम.ए. तक पढ़ाई की है। वह 1992 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हो हुए थे। इस दौरान उनके पिता कई किसान आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे थे और उनका संगठन उत्तर प्रदेश तथा उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपना असर दिखा रहा था। लिहाजा 1993 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपने पिता के नेतृत्व में लालकिले पर चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा बनने का फैसला किया। पिछले लगभग तीन दशक में किसानों के हित की लड़ाई लड़ते हुए वह दर्जनों बार जेल गए। कभी मध्य प्रदेश, कभी राजस्थान तो कभी दिल्ली में आंदोलनों के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया। ज्यादातर मौकों पर तो उन्हें गिरफ्तारी के तत्काल बाद रिहा कर दिया गया, लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों की भूमि के अधिग्रहण के विरोध में चलाए गए आंदोलन के दौरान उन्हें सवा महीने से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा। किसान आंदोलन को लेकर अलग-अलग लोगों की राय अलग हो सकती है, लेकिन इसने किसानों की एक अलग छवि पेश की है।
टॅग्स :राकेश टिकैतकिसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्लॉग: किसानों के हित में सरकार की नई पहल

भारतFarmer Protest: किसानों का 'दिल्ली मार्च' आज फिर से हो रहा है शुरू, सीमाओं पर पुलिस ने कसी कमर

भारतFarmer Protest: किसानों ने 10 मार्च को राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' विरोध की घोषणा की; प्रदर्शनकारी ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से पहुंचेंगे दिल्ली

भारतFarmer Protest: "हिंसा में शामिल प्रदर्शनकारियों का पासपोर्ट, वीजा रद्द करवा देंगे', हरियाणा पुलिस ने जारी की चेतावनी

भारतFarmers Protest 2.0: किसानों के विरोध के बीच 28-29 फरवरी को हरियाणा के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा होगी बंद

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: "सपा सरकार में दिए लैपटॉप को इतना छोटा कर दिया.., स्मार्टफोन" अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

भारतYogi Adityanath In Bareilly: 'जान बख्श दो एक बार बस', चुनावी सभा में बोले योगी आदित्यनाथ

भारतLok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने प्रभु राम के अयोध्या में किए दर्शन, कहा- "मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.."

भारतNarendra Modi In Karnataka: 'आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है', कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी

भारतLok Sabha Elections 2024: बिहार में मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नहीं कर पा रहे हैं खुद अपने हथियारों को ही सुरक्षा