Farmer Protest: किसानों का 'दिल्ली मार्च' आज फिर से हो रहा है शुरू, सीमाओं पर पुलिस ने कसी कमर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 6, 2024 08:00 AM2024-03-06T08:00:55+5:302024-03-06T08:04:40+5:30

किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने की फिर से कोशिश करने जा रहा हैं।

Farmer Protest: Farmers' 'Delhi March' is starting again today, police tightened their belts on the borders | Farmer Protest: किसानों का 'दिल्ली मार्च' आज फिर से हो रहा है शुरू, सीमाओं पर पुलिस ने कसी कमर

फाइल फोटो

Highlightsकिसान संगठन बुधवार को फिर से राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने जा रहा हैंकिसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर मुस्तैद हैदिल्ली पुलिस ने सीमाओं के अलावा रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत कई अन्य मागों को लेकर किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने की फिर से कोशिश करने जा रहा हैं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं और रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

इससे पहले किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 3 मार्च को अपने मांग के समर्थन में देशभर के किसानों से आज 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था।

किसान संगठन केंद्र सरकार से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, कृषि ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों की मांग को पूरा करने के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसान संगठनों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10 मार्च को चार घंटे की देशव्यापी रेल रोको का भी आह्वान किया है।

पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी को अपना 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन पुलिस के सुरक्षा बलों ने उन्हें हरियाणा और पंजाब की सीमा पर रोक दिया, जिससे दोनों ओर से कई बार हिंसक झड़पें भी हुई थी।

उसके बाद से विरोध कर रहे किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर रुके हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र ने अब तक अपनी मांगों को लेकर कम से कम चार दौर की बातचीत की है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है और किसान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

Web Title: Farmer Protest: Farmers' 'Delhi March' is starting again today, police tightened their belts on the borders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे