Lok Sabha Election 2024: 'हमारे दिए लैपटॉप को BJP ने इतना छोटा कर दिया, कि चलते भी नहीं', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

By आकाश चौरसिया | Published: April 28, 2024 03:23 PM2024-04-28T15:23:34+5:302024-04-28T16:40:30+5:30

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने चुनावी सभा में कहा गर्व महसूस कर रहे हैं कि सपा सरकार में गरीबों और जरूरतमंदों को लैपटॉप दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में आए और जरूरत पड़ी तो आटा के साथ डेटा भी मुफ्त देंगे। 

Akhilesh Yadav attacks on Yogi government in Sambhal Lok Sabha Election 2024 | Lok Sabha Election 2024: 'हमारे दिए लैपटॉप को BJP ने इतना छोटा कर दिया, कि चलते भी नहीं', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Election 2024: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कसा तंजLok Sabha Election 2024: उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो लैपटॉप दिए गएLok Sabha Election 2024: वो आज स्मार्टफोन में बदल गए और काम भी नहीं कर रहे

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई सपा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप को भाजपा सरकार ने स्मार्टफोन के रूप में बदलकर इतना छोटा कर दिया कि वो चलता भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक देश भी गरीब और वंचितों को लैपटॉप देकर भविष्य बेहतर बनाने का काम करते हैं। 

उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब दिल्ली में बिल गेट्स पीएम नरेंद्र मोदी से मिले तो उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल डिवाइड  साफ दिखता है और इस वजह से अमीर और गरीब के बीच खाई पैदा हो गई, इसलिए भारत को इसे कम करने की जरूरत है। अखिलेश ने आगे कहा हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं कि सपा सरकार में गरीबों और जरूरतमंदों को लैपटॉप दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में आए और जरूरत पड़ी तो आटा के साथ डेटा भी मुफ्त देंगे। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रैली के बाद कहा, "सम्भल के लोग भाजपा को सबसे बड़ी हार दिलाने जा रहे हैं। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, नौजवान को नौकरी नहीं मिली और अब तो भाषा बदल गई। ये भाषा हारने वालों की होती है। भाजपा की ओर से जो रुझान आ रहे हैं वे हार के रुझान हैं। जो लोग 400 पार कह रहे थे आज पिछड़ा, दलित, आदिवासियों की बात कह रहे हैं। जिन पिछड़े दलित आदिवासियों का हक और सम्मान जिन्होंने छीना,आज वे उसकी बात कर रहे हैं।"

Web Title: Akhilesh Yadav attacks on Yogi government in Sambhal Lok Sabha Election 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे