Narendra Modi In Karnataka: 'आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है', कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी
By धीरज मिश्रा | Published: April 28, 2024 03:04 PM2024-04-28T15:04:33+5:302024-04-28T15:11:35+5:30
Narendra Modi In Karnataka: पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर थे। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।

Photo credit twitter
Narendra Modi In Karnataka: पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर थे। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। पीएम ने बेंगलुरु के चर्चित केफे में हुए बम ब्लास्ट पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को टारगेट पर लिया। पीएम ने कहा कि इनके यहां आते ही बेंगलुरु में बम ब्लास्ट होता है। एक केफे में बम फोड़ दिया जाता है। बेंगुलुर जिसका नाम देश में हाईटैक सिटी के तौर पर लिया जाता है, जिसका इतना नाम है। वहां बम ब्लास्ट कर दिया जाता है। पीएम ने कहा कि जब कैफे में बम विस्फोट हुआ तो उन्होंने क्या बयान दिया 'गैस का सिलेंडर फटा है। अरे! आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है।
#WATCH Uttara Kannada, Karnataka: PM Narendra Modi while addressing the public meeting in Sirsi says, "In Bengaluru after they (Congress) assumed power, a bomb blast took place in a Cafe and what statement they made 'gas ka cylinder fata hai, arey! aapka dimaag fata hai ki gas ka… pic.twitter.com/iV2RrrFc4S
— ANI (@ANI) April 28, 2024
पीएम ने कहा कि क्या हो गया है इन लोगों को। जब मामला एनआईए के पास गया तब मुजरिम पकड़े गए। पीएम ने कहा कि वोट पाने के लिए जिस तरह से कांग्रेस ने पीएफआई जैसे संगठनों की मदद ली है। ऐसे कारणों के चलते इनकी ताकत बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह आतंकवादियों की हत्या पर आंसू बहाते रहे थे, आप सबको याद होगा जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आंसू बहा रहे थे कि एक आतंकवादी को क्यों मारा गया।
#WATCH Uttara Kannada, Karnataka: PM Narendra Modi while addressing the public meeting in Sirsi says, "The entire country including Karnataka has a history where Nawab, Sultans and Badshah have committed heinous crimes and tyranny on common people, these Sultans have destructed &… pic.twitter.com/zJqhcejXv4
— ANI (@ANI) April 28, 2024
पीएम ने आगे कहा कि कर्नाटक सहित पूरे देश का इतिहास है जहां नवाबों ने सुल्तानों ने घोर अत्याचार किए। ऐसे सुल्तानों ने हमारे मंदिरों को हमारे तीर्थों को लूटा, उन्हें तबाह किया। लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने नवाबों और सुल्तानों को क्लीन चिट दे दी है और सभी राजाओं-महाराजों को अत्याचारी घोषित कर दिया।
#WATCH Uttara Kannada, Karnataka: PM Narendra Modi while addressing the public meeting in Sirsi says, "A few days back, what happened to a daughter in Hubballi, the entire nation is worried about it... In a college campus, in daylight, such dare, they who committed crime know… pic.twitter.com/Gze3YFHUoW
— ANI (@ANI) April 28, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले हुबली में एक बेटी के साथ जो हुआ, उससे पूरा देश चिंतित है। एक कॉलेज परिसर में दिन के उजाले में ऐसी हिम्मत। जिन्होंने अपराध किया है उन्हें पता है कि वोट बैंक के भूखे लोग कुछ दिनों में उन्हें बचा लेंगे।