कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 फैंस को खासा पसंद है। ये शो इस साल काफी पसंद किया गया है। शो नंबर वन बन गया है, यही कारण है कि सलमान खुद घर के अंदर गए थे और केक काटा था। वहीं दूसरी तरफ वीकेंड के वार में सलमान ने शहनाज के ड्रामें के बाद सिद्धार्थ को समझाया था कि वह उनसे प्यार करती है ऐसे में वह संभलकर रहें। इसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ से प्यार का इजहार भी कर दिया है।
लेकिन हाल ही में बिग बॉस 13 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो शो के दर्शकों को हैरान करके रख देगा। हाल ही में बिग बॉस ने अप ट्विटर हैंडर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिद्धार्थ शेफाली जरीवाला के साथ बाथरुम में बंद होते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में शेफाली से कहती हैं कि उनको सिद्धार्थ से प्यार हो गया है लेकिन इसी बीच शहनाज ने शेफाली से कहा कि कहीं तू इसको प्यार तो नहीं करती, जिसपर कांटा लगा गर्ल ने कहा जवाब दिया, बहुत। इसी बीच शहनाज गिल को चिढ़ाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला भी शेफाली जरीवाला का साथ देने लगते हैं।
शहनाज गिल को चिढ़ाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला खुद को शेफाली जरीवाला के साथ बाथरूम में लॉक कर लेते हैं और शहजान गिल वहीं खड़ी देखती रह जाती हैं। सिद्धार्थ और शेफाली को ऐसे देख शहनाज बाथरूम का दरवाजा भी पीटती हैं और कहती हैं, "तुम्हारा बहुत हो रहा है।