लाइव न्यूज़ :

Russia-Ukraine Crisis: रूस ने किया हमला, यूक्रेन में हालत भयावह, हमले में 40 लोग मारे गए, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2022 3:53 PM

Open in App
1 / 9
रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर हमला किया। इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।'' अल-सुबह कीव, खार्कीव, ओडेसा एवं यूक्रेन के अन्य शहरों में बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई।
2 / 9
‘एसोसिएटेड प्रेस’ की खबर के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि देश पर रूसी हमले में अब तक लगभग 40 लोग मारे गए हैं। सुरक्षा कैमरे की फुटेज में रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल होते नजर आए।
3 / 9
दुनिया के कई देशों के नेताओं ने रूसी आक्रमण की निंदा की जिससे बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है और यह (हमला) यूक्रेन की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सकता है।
4 / 9
रूस के सैन्य हमले शुरू करने पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेनस्की ने देश में ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा की और नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया है और देशभर में धमाके सुने गए हैं । जेलेनस्की ने कहा कि उन्होंने अभी-अभी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और अमेरिका, यूक्रेन के लिये अंतररष्ट्रीय समर्थन जुटा रहा है।
5 / 9
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि नये प्रतिबंध रूस को उसके आक्रमण के लिये दंडित करने के लिए हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी कई सप्ताह से आशंका थी लेकिन कूटनीति के माध्यम से इसे रोका नहीं जा सका।
6 / 9
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में इस कार्रवाई को जायज ठहराया। पुतिन ने कहा कि यह हमला पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों की सुरक्षा के लिये जरूरी था। हालांकि इस दावे को लेकर अमेरिका ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि रूस हमले को गलत तरीके से जायज ठहराने का प्रयास करेगा।
7 / 9
पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल करने से रोकने तथा मास्को को सुरक्षा गारंटी देने की रूस की मांग को नजरंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है।
8 / 9
रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है, बल्कि क्षेत्र को सैन्य प्रभाव से मुक्त बनाना एवं अपराध करने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना है। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।’’
9 / 9
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक लिखित बयान में कहा, ‘‘ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक पूर्व नियोजित युद्ध को चुना है, जिसका लोगों के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव होगा। इस हमले में लोगों की मौत और तबाही के लिए केवल रूस जिम्मेदार होगा ।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी एवं साझेदार एकजुट होकर एवं निर्णायक तरीके से इसका जवाब देंगे। दुनिया ''रूस की जवाबदेही तय करेगी।’’ बाइडन ने कहा कि सात नेताओं के समूह की बैठक के बाद बृहस्पतिवार को अमेरिकी लोगों से बात करने की उनकी योजना है। (photo-ani and social media)
टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादव्लादिमीर पुतिनरूसयूक्रेनसंयुक्त राष्ट्रअमेरिकाब्रिटेनजर्मनी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिका में नाइट क्लब में प्रवेश से इनकार के बाद भारतीय मूल के छात्र की हुई मौत

कारोबारवोडाफोन पर 2.15 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा, निजात पाने के लिए कंपनी जारी कर सकती है 'राइट इश्यू'

भारतडॉ अजीत ने प्रथम प्रयास में ही पास की FMGE, मिला लाइसेंस

क्राइम अलर्टIND vs ENG, 4th Test: 23 फरवरी से चौथा टेस्ट, आतंकवादी पन्नू ने वीडियो शेयर कर रोहित और स्टोक्स को दी धमकी!, रांची में बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतKashmir Marathon 2024: सात देश और 120 धावक, पैंगांग झील पर 21 किमी की मैराथन, ग्लोबल वार्मिंग को लेकर किया अलर्ट, जानें आखिर क्या था मकसद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपीएम मोदी सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता, जानें इस लिस्ट में कहां हैं बाइडेन, ट्रूडो

विश्वLondon: "पूरा देश आपके पीछे खड़ा है", ऋषि सुनक ने कैंसर पीड़ित किंग चार्ल्स से हुई मुलाकात में कहा

विश्वब्लॉग: मातृभूमि के विकास में प्रवासी भारतीयों की सक्रिय भूमिका

विश्वरूस: व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के दावा को किया खारिज, कहा- 'अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनाती जैसी कोई बात नहीं'

विश्वएडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर की हुई मौत, 36 वर्षीय पॉर्नस्टार ने सुसाइड कर मौत को लगाया गले