London: "पूरा देश आपके पीछे खड़ा है", ऋषि सुनक ने कैंसर पीड़ित किंग चार्ल्स से हुई मुलाकात में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 22, 2024 08:03 AM2024-02-22T08:03:51+5:302024-02-22T08:08:08+5:30

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कैंसर जैसे घातक बीमारी का इलाज करा रहे किंग चार्ल्स III से बीते बुधवार को उनके पैलेस में जाकर मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

London: "The whole country is standing behind you", Rishi Sunak said as he met cancer-stricken King Charles | London: "पूरा देश आपके पीछे खड़ा है", ऋषि सुनक ने कैंसर पीड़ित किंग चार्ल्स से हुई मुलाकात में कहा

फाइल फोटो

Highlightsब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कैंसर से पीड़ित किंग चार्ल्स III से मुलाकात की पीएम सुनक ने राजा से कहा कि हम सब आपके पीछे हैं और पूरा देश आपके पीछे खड़ा हैकिंग चार्ल्स III बीते 5 फरवरी को घोषणा की कि उन्हें कैंसर हो गया है

लंदन: यूनाइटेड किंगडम के टेलीविजन चैनलों की ओर से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कैंसर जैसे घातक बीमारी का इलाज करा रहे किंग चार्ल्स III से बीते बुधवार को उनके पैलेस में जाकर मुलाकात की। 

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और किंग चार्ल्स III के बीच यह मुलाकात बकिंघम पैलेस में हुई। 75 वर्षीय ब्रिटिश सम्राट से मुलाकात के दौरान जब सुनक के यह कहा कि आप अच्छे दिख रहे हैं, राजा किंग चार्ल्स III ने मुस्कुराकर उनका जवाब दिया।

ब्रिटिश पीएम सुनक ने राजा से कहा, "हम सब आपके पीछे हैं और पूरा देश आपके पीछे खड़ा है।"

पीएम सुनक के इस कथन को सुनने के बाद किंग चार्ल्स ने कहा, "बीमारी के बाद से मेरे पास बहुत सारे अद्भुत संदेश और कार्ड आये हैं। उन्हें पढ़ते और देखते समय मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं।"

मालूम हो कि किंग चार्ल्स III बीते 5 फरवरी को घोषणा की कि उन्हें कैंसर हो गया है। राजा द्वारा यह घोषणा किये जाने के कुछ ही समय बाद उनके द्वारा सैंड्रिंघम में इलाज कराने के लिए  लंदन स्थित बकिंघम पैलेस का घर छोड़ दिया गया था।

किंग ने फौरन कैंसर के रेगुलर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक कर्तव्यों को स्थगित करने की सलाह दी, लेकिन, वह हमेशा की तरह राज्य के कामकाज और आधिकारिक कागजी काम करना जारी रखेंगे।

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा था कि किंग ने सभी स्वास्थ्य विभागों का आभार जताया है और जल्द से जल्द पूर्ण सार्वजनिक कर्तव्य पर लौटने के लिए उत्सुक हैं।

8 सितंबर, 2022 को उनकी 96 वर्षीय मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद उनके शासनकाल के अबी केवल 17 महीने ही हुए हैं। 

Web Title: London: "The whole country is standing behind you", Rishi Sunak said as he met cancer-stricken King Charles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे