वोडाफोन पर 2.15 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा, निजात पाने के लिए कंपनी जारी कर सकती है 'राइट इश्यू'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2024 05:47 PM2024-02-22T17:47:10+5:302024-02-22T17:58:22+5:30

उद्योगपति एवं आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को लेकर समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Vodafone has a debt of Rs 2.15 lakh crore to get relief the company can issue rights issue | वोडाफोन पर 2.15 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा, निजात पाने के लिए कंपनी जारी कर सकती है 'राइट इश्यू'

फाइल फोटो

Highlightsवोडाफोन पर करीब 2.15 लाख कर्ज चढ़ाअब कंपनी इस योजना के तहत प्लान कर रही हैवोडाफोन की ओर से बताया गया कि कंपनी 27 फरवरी को करेगी बैठक

Vodafone: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल की 27 फरवरी को बैठक होगी। बैठक में पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल राइट इश्यू, सार्वजनिक पेशकश, तरजीही आवंटन, निजी नियोजन, पात्र संस्थागत नियोजन या अन्य स्वीकृत तरीके से एक या अधिक किस्तों में कोष जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। कंपनी ने कहा, "वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल की 27 फरवरी, 2024 को बैठक होगी। बैठक में एक या अधिक किस्तों में पूंजी जुटाने के विभिन्न माध्यमों पर विचार किया जाएगा।" 

उद्योगपति एवं आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को लेकर समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं। यह पूछे जाने पर कि ऐसे निवेशकों को कब तक जोड़ा जा सकता है, बिड़ला ने मीडिया से कहा, "हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बता सकते।" 

वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में कम होकर 6,986 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान प्रति ग्राहक औसत कमाई में भी सुधार हुआ है। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 7,990 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 

वोडाफोन भारतीय शेयर बाजार से ही नहीं, अमेरिकी डिपोजिटरी रिसिप्ट के जरिए भी शेयर इकट्ठा करेगी और विदेशी बॉन्ड के जरिए भी राशि एकत्र करने की पूरी कोशिश के लिए बैठक करने जा रही है।

वोडाफोन दिसंबर तक कुल कर्ज 2.15 लाख करोड़ रुपए का हो गया है, इसमें से स्पेकटर्म पेमेंट से भी जुड़ा 1.38 लाख करोड़ रुपए, एजीआर के लिए भी सरकार से कंपनी का 69,020 करोड़ रुपए कर्ज है। वहीं, दूसरी तरफ इस राशि में कंपनी को बैंक को 6,050 करोड़ रुपए तक उधारी है और इसके अलावा वित्तीय संस्थानों से भी जुड़ा 1,660 करोड़ रुपए का कर्ज बचा हुआ है।

इस तरह जुटाएगी 'धन'
वोडाफोन राइट इश्यू, आईपीओ से द्वितीयक बाजार के जरिए धन जुटा सकती है। इसके साथ कंपनी शेयरों की लिस्टिंग पर भी विचार कर सकती है। 

Web Title: Vodafone has a debt of Rs 2.15 lakh crore to get relief the company can issue rights issue

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे