लाइव न्यूज़ :

US elections 2020: कमला हैरिस ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय पद का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 20, 2020 1:54 PM

Open in App
1 / 9
भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है और इसी के साथ वह किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी से इस अहम राष्ट्रीय पद का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और पहली काली महिला बन गई हैं। हैरिस ने इस दौरान अपनी मां को याद किया, जिन्होंने उनमें दूसरों के प्रति करुणा और सेवा भाव रखने जैसे गुण विकसित किए और इन्हीं गुणों ने हैरिस को एक मजबूत काली महिला बनने और अपनी भारतीय विरासत पर गर्व महसूस करने में मदद की। 
2 / 9
हैरिस (55) को बुधवार को पार्टी के डिजिटल तरीके से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया गया था। हैरिस ने अपने स्वीकृति भाषण (ऐक्सेप्टेंस स्पीच) की शुरूआत में अपनी दिवंगत मां श्यामला गोपालन को याद किया और कहा कि वह आज अपनी बेटी की उपलब्धियों को देखने के लिए यहां नहीं हैं।
3 / 9
हैरिस ने कहा, ‘‘मेरी मां ने मुझे सिखाया था कि दूसरों की सेवा जीवन को एक मकसद देता है, अर्थ देता है। काश आज वह यहां होतीं, लेकिन मुझे पता है कि वह ऊपर से मुझे देख रही हैं।’’ कमला हैरिस की मां का 2009 में कैंसर से निधन हो गया था।
4 / 9
उन्होंने कहा,‘‘ मेरी मां ने मेरी बहन माया और मुझे उन मूल्यों के लिए प्रेरित किया जो हमारे जीवन की दिशा तय करेंगे। उन्होंने हमें गर्वीली काली महिला के तौर पर बढ़ने में मदद की और उन्होंने हमें अपनी भारतीय विरासत के बारे में जानने और उस पर गर्व करना सिखाया।’’
5 / 9
हैरिस ने इस दौरान तमिल में कहा 'मेरे चाचा, मेरे चाचीयों - मेरी चिठ्ठियां' उन्होंने उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए अपने भाषण में उन काली महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जो उनसे पहले आईं और जिन्होंने देश के लिए लड़ने का प्रण किया था। हैरिस ने कहा,‘‘ चलिए दृढ़ विश्वास के साथ लड़ें, उम्मीद के साथ लड़ें, अपने ऊपर भरोसा रखते हुए और एक दूसरे के लिए प्रतिबद्धता के साथ लड़ें।’’
6 / 9
हैरिस ने कहा कि वह अपनी मां के सहारे यहां तक पहुंची हैं, ‘‘ एक महिला जो 19 वर्ष की आयु में कैंसर का उपचार ढूंढ़ने का सपना लेकर भारत से यहां आई थीं। बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में उनकी मुलाकात मेरे पिता से हुई - जो अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने जमैका से आए थे।’’
7 / 9
हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर विफल नेतृत्व का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकल पार्टी के नेता ‘‘ हमारी मुश्किलों को राजनीतिक हथियार बना लेते हैं।’’ हैरिस ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की विफलताओं ने लोगों की जिंदगियों को और उनकी आजीविकाओं को नुकसान पहुंचाया है।’’
8 / 9
हैरिस ने कहा, ‘‘हमें एक ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव करना चाहिए जो कुछ अलग, कुछ बेहतर और महत्वपूर्ण काम करेंगे। एक राष्ट्रपति जो हम सभी को- श्वेत, काले, लातिनी, एशियाई, स्वदेशी लोगों को साथ लाएंगे और ऐसे भविष्य को पाने के लिए काम करेंगे जिसे हम सामूहिक रूप से चाहते हैं।’’
9 / 9
उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो बाइडेन का चुनाव करना चाहिए। मैं जो को उप राष्ट्रपति के रूप में जानती हूं। मैं बाइडेन को प्रचार अभियान से जानती हूं। लेकिन सबसे पहले मैंने उन्हें अपने मित्र के पिता के रूप में जाना था।’’ बाइडेन और हैरिस तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस को चुनौती देंगे। 
टॅग्स :अमेरिकाकमला हैरिसजो बाइडेनडोनाल्ड ट्रम्पबराक ओबामाविलियम क्लिंटनवाशिंगटन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारUnion Budget 2024 LIVE News Updates: अंतरिम बजट, अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर और कंपनियों की तिमाही पर नजर, कैसा हो सकता है बाजार का हाल!

विश्वअमेरिका ने 2023 में भारतीयों को रिकॉर्ड 14 लाख वीजा जारी किए

विश्वIran-linked drone strike: ड्रोन हमले में अमेरिकी सशस्त्र बलों के तीन सदस्यों की मौत, 25 घायल, राष्ट्रपति बाइडन ने कहा- ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों ने किया

विश्वब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है अमेरिका, रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयारी

क्रिकेटU19 World Cup 2024: बांग्लादेश और आयरलैंड के बाद अमेरिका टीम की बारी, 4 अंक से साथ ग्रुप-ए में टॉप में भारत, कहां देखें लाइव मैच और क्या हो सकता है प्लेइंग इलेवन

विश्व अधिक खबरें

विश्वअमेरिका में लापता भारतीय छात्र की मौत, पर्ड्यू यूनिवर्सिटी परिसर में मिली लाश

विश्वमालदीव: राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर लटकी महाभियोग की तलवार, हो सकती है सत्ता से विदाई

विश्वयूक्रेन ने मृत सैनिकों के शुक्राणु के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए पेश किया विधेयक

विश्वMaldives Parliament: भारत से बैर!, मुसीबत में राष्ट्रपति मुइज्जू, गिर सकती है सरकार, महाभियोग चलाने के लिए प्रस्ताव रखने की तैयारी, संसद में 80 सदस्य, जानें समीकरण

विश्वपाकिस्तान में आम चुनाव से पहले कराची में हिंसा बढ़ी, गोलीबारी में एक की मौत, तीन घायल