लाइव न्यूज़ :

उधमपुर में घने जंगलों में आतंकवादियों को खोजने का अभियान जारी, दो समूह में चार से छह आतंकियों के होने की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2024 2:11 PM

आतंकवादी सीमापार से घुसपैठ में सफल होने के बाद कठुआ जिले से बसंतगढ़ पहुंचे थे और चेनाब घाटी की ओर बढ़ रहे थे तभी उनका सामना पुलिस और वीडीजी सदस्यों से हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देउधमपुर में घने जंगलों में आतंकवादियों को खोजने का अभियान जारीआतंकवादियों से फिलहाल आमना-सामना नहीं हुआ हैइलाके में आतंकवादियों के दो गुट छिपे हो सकते हैं

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बसंतगढ़ के घने जंगलों में आतंकवादियों के दो गुटों को खोजने और उनका सफाया करने का अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। उधमपुर जिले के सुदूरवर्ती पनारा गांव में रविवार को तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के एक सदस्य की मौत हो गयी थी जिसके बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकियों की तलाश के लिए अभियान छेड़ दिया। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अभियान जारी है और आतंकवादियों से फिलहाल आमना-सामना नहीं हुआ है। आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के प्रयासों को तेज करने के लिए आज सुबह अतिरिक्त बलों को भेजा गया।’ अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू जोन) आनंद जैन ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के दो गुट छिपे हो सकते हैं जो पिछले दिनों सीमापार से घुसपैठ करके इस तरफ आए थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार, इन दो समूह में चार से छह आतंकवादी हैं और सुरक्षा बल उनका पता लगाने के लिए विभिन्न जानकारियों पर काम कर रहे हैं। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी सीमापार से घुसपैठ में सफल होने के बाद कठुआ जिले से बसंतगढ़ पहुंचे थे और चेनाब घाटी की ओर बढ़ रहे थे तभी उनका सामना पुलिस और वीडीजी सदस्यों से हुआ। आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शनिवार देर रात को ही पुलिस और वीडीजी सदस्य वन क्षेत्र में फैल गए थे। 

पुलिस और अतिरिक्त सैन्य दल को गांव में भेजा गया है तथा छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल की ओर से भाग गए और सुरक्षा बल उनका पीछा कर रहे हैं। आतंकवादियों की सटीक संख्या का फिलहाल पता नहीं है। घेराबंदी मजबूत करने और आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना तथा सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के दलों के साथ पुलिस के विशेष अभियान समूह को इलाके में भेजा गया है। 

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीभारतीय सेनाकश्मीर मुठभेड़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा, ममता दीदी, आप हमें कितना भी डरा लें, पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे", अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली में कहा

भारत"जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों से अपनी तुलना कर रहे PoK में रहने वाले लोग": कोलकाता में बोले जयशंकर

भारतLok Sabha Elections 2024: शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 75.66% हुई वोटिंग

पूजा पाठशारदा पीठ कॉरिडोर के निर्माण हेतु प्रयास करना हमारी प्राथमिकता हैः महर्षि केशवानंद

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं मोदीजी और शाह साहब से पूछता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्यों बंद किया है'', फारूक अब्दुल्ला ने लगाया गंभीर आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: कमर के नीचे किए जाते वार और विकास के नाम पर होता विनाश

भारतLok Sabha Elections 2024: 517 आवेदन जमा, सबसे आगे भाजपा, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेटा, देखें हर दल का हाल

भारतप्रभु चावला का ब्लॉग: वास्तविक मुद्दों से न भटके चुनावी राजनीति

भारतब्लॉग: पाकिस्तान के हाथ से फिसलता पीओके

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी ने चुनाव में मुसलमानों के खिलाफ अनगिनत झूठ बोला है, बहुत ज्यादा 'नफरत' फैलाई है", ओवैसी ने पीएम मोदी की सफाई पर कहा