GT vs RCB, IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया, विल जैक्स ने 41 गेंदों में बनाए नाबाद 100 रन

GT vs RCB, IPL 2024: गुजरात की टीम को तीन विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 28, 2024 7:23 PM

Open in App
ठळक मुद्दे गुजरात की टीम को 3 विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लियाआरसीबी के लिए विल जैक्स ने 41 गेंद में नाबाद 100 और विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 70 रन का योगदान दियाआरसीबी के विल जैक्स ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 10 छक्के और 5 चौके लगाए

GT vs RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को नौ विकेट से हराया। गुजरात की टीम को 3 विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की यह 10 मुकाबलों में तीसरी जीत है। हालांकि इस जीत के बावजूद वह अंक तालिका में 6 अंक के साथ सबसे नीचे काबिज है। 

आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 41 गेंद में नाबाद 100 और विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 70 रन का योगदान दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 24 रन (12 बॉल) पर आउट होने के बाद विल जैक्स ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 10 छक्के और 5 चौके लगाए। आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में जैक्स अब 5वें बैटर बन गए हैं। वहीं औरेंज कैप होल्डर रन मशीन कोहली ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। 10 पारियों में उनका यह चौथा अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस के साई किशोर एकमात्र बॉलर रहे जिनके नाम एक सफलता रही। 

हाई स्कोरिंग इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने  बी साई सुदर्शन की 49 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी से रॉयल आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। साई सुदर्शन ने आठ चौके और चार छक्के लगाने के साथ दो अहम साझेदारियां कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।  उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शाहरुख खान (58) के साथ 45 गेंद में 86 रन की साझेदारी से मैच में टीम की वापसी करायी और फिर डेविड मिलर (26) साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 69 रन की अटूट साझेदारी की।  

शाहरुख ने 30 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये जिससे टीम धीमी शुरुआत से उबरने में कामयाब रही। मिलर ने 19 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और स्वप्निल सिंह ने एक-एक विकेट लिये। 

टॅग्स :आईपीएल 2024ज्योतिष शास्त्रज्योतिषीय संकेत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या