लाइव न्यूज़ :

पुण्यतिथि विशेषः ...और 'फ़राज़' चाहिए कितनी मोहब्बतें तुझे

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 25, 2018 10:49 AM

अहमद फ़राज़ पुण्यतिथि: रूमानी और विरोधी कविता के लिए प्रसिद्ध शायर। पढ़ें उनकी जिंदगी का सफरनामा और कुछ चुनिंदा शायरी...

Open in App

एक ऐसा शायर जो आंख से आंसू की जगह हसरतें निकाल देता है। जो लोगों के खुदा हो जाने पर बंदगी छोड़ने की बात करता है। जो इश्क पर लिखता है कि हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा। ऐसे रूमानी और विरोधी कविता के लिए मशहूर शायर अहमद फराज़ की आज पुण्यतिथि है। फ़राज़ अपने युग के सच्चे फ़नकार थे। उन्होंने सरकार और सत्ता के भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमेशा आवाज़ बुलंद की जिसका खामियाज़ा उन्हें निर्वासन झेलकर भुगतना पड़ा। लेकिन भारत पाकिस्तान के मुशायरों में उन्हें पूरी मोहब्बत से सुना जाता रहा।

अहमद फ़राज़ 12 जनवरी 1931 को कोहाट के एक प्रतिष्ठित सादात परिवार में पैदा हुए उनका असल नाम सैयद अहमद शाह था। अहमद फ़राज़ ने अपना कैरियर रेडियो पाकिस्तान पेशावर में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में शुरू किया मगर बाद में वह पेशावर यूनिवर्सिटी में उर्दू के उस्ताद नियुक्त हो गये। 1974 में जब पाकिस्तान सरकार ने एकेडमी आफ़ लेटर्स के नाम से देश की सर्वोच्च साहित्य संस्था स्थापित की तो अहमद फ़राज़ उसके पहले डायरेक्टर जनरल बनाये गये। 

जनरल ज़ियाउलहक़ के शासन को सख़्त निशाना बनाने के नतीजे में उन्हें गिरफ़्तार किया गया। वह छः साल तक कनाडा और युरोप में निर्वासन की पीड़ा सहते रहे। वह अपने दौर के सबसे लोकप्रिय शायरों में से थे। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा किताबें लिखी और उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। पढ़ें अहमद फराज़ की शायरी की ताक़ीद करते कुछ शेर...

1.

अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही होआँसू की जगह आँख से हसरत निकल आए

2.

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलेंजिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें

3.

अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिरचलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए

4.

और 'फ़राज़' चाहिए कितनी मोहब्बतें तुझेमाओं ने तेरे नाम पर बच्चों का नाम रख दिया

5.

बंदगी हम ने छोड़ दी है 'फ़राज़'क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ

6. 

दिल भी पागल है कि उस शख़्स से वाबस्ता हैजो किसी और का होने दे न अपना रक्खे

7. 

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिराकोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे

8.

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूमकि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी

9.

तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़'दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला

10.

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आआ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हमतू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ।।

टॅग्स :कला एवं संस्कृति
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीMoliere: फ्रांस के महान नाटककार मोलियरे को डेडिकेट है आज का गूगल डूडल

भारतगिरीश्वर मिश्र का ब्लॉगः हिंदी के सामर्थ्य को बढ़ाने का प्रयास

भारतके. एस. भगवान की किताब के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, भगवान राम को गलत तरीके से पेश करने का आरोप

भारतबांग्ला कवि नीरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का निधन, 'नंगा राजा' कविता के लिए मिला था साहित्य अकादमी पुरस्कार

भारतनई किताब- 'चौरासी': लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पाई सखी री!

फील गुड अधिक खबरें

फील गुड1200 रुपये की नौकरी छोड़ी, अब चलाती हैं 9800 करोड़ की कंपनी, जानिए कौन है यह सुपरवुमन

फील गुडरांची के फिल्मकार अनुज कुमार की फिल्म 'चेरो' और 'बथुड़ी' ऑनलाइन हुई लॉन्च

फील गुडरॉकी पॉल: भारतीय फैशन इंफ्लुएंसर का अनूठा व्यक्तित्व

फील गुडमजदूरों के बच्चों को शिक्षा के पंख देती और उनकी अँधेरी जिंदगी में रंग भरती शिक्षिका सरस्वती पद्मनाभन

फील गुडनोएडा के युवा लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर कार्तिकेय चौहान की सफलता की कहानी