नयी दिल्ली, 24 मई राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रह सकता है।
अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और इस सप्ताह आसमान साफ रहने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 27 प्रतिशत दर्ज की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।