नागरिकता संशोधित कानून (CAA) को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में भारी तनाव जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बीच भड़की हिंसा की बढ़ती घनाओं के बीच भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है।इस बीच दिल्ली सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ अरविंद केजरीवाल के साथ हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में शाह के अलावा दिल्ली एलजी भी मौजूद थे।
बता दें कि रविवार को सीएए लेकर भड़की हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 105 लोग घायल हो गए। वहीं, डीएमआरसी ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास गेट बंद कर दिये गए हैं। यहां जानें हर अपडेट...
25 Feb, 20 10:11 PM
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
25 Feb, 20 08:50 PM
वामदलों ने हिंसा की निंदा की, माकपा ने कपिल मिश्रा तो भाकपा ने आरएसएस भाजपा को जिम्मेदार माना
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता वृंदा करात ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उत्तर पूर्व दिल्ली की हिंसा के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने इस हिंसा का ठीकरा भाजपा और आरएसएस पर फोड़ा है। करात ने शाह को पत्र लिखकर कहा, ‘‘ राजधानी में हिंसा की आश्चर्यजनक घटनाओं में एक पुलिस कांस्टेबल और छह नागरिकों की त्रासद मौत गहरी चिंता का विषय है। हम पुलिस कांस्टेबल की मौत और दिल्ली में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की कड़ी निंदा करते हैं। दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसियां आपके मंत्रालय के नियंत्रण में आती हैं इसलिए हम यह पत्र आपको लिख रहे हैं।’’
25 Feb, 20 08:38 PM
25 Feb, 20 08:31 PM
हिंसक प्रदर्शन में 56 पुलिसकर्मी समेत 186 लोग घायल, दिल्ली पुलिस बोली- ड्रोन से की जा रही निगरानी
25 Feb, 20 08:18 PM
अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद केजरीवाल ने की अपील ये ‘पागलपन’ रोकना होगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल पहुंचे और लोगों से ‘‘इस पागलपन’’ को रोकने की अपील की। अस्पताल के दौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। अस्पताल के दौरे के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता हिंसा को रोकना है । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उन लोगों से भी मिला जो गोलियों से घायल हुए हैं। यहां पर समुचित सुविधाएं और डॉक्टर हैं। मैं हर किसी से हिंसा को रोकने की अपील करता हूं। यह पागलपन रुकना चाहिए । ’’
25 Feb, 20 08:02 PM
दिल्ली के चांदबाग में फिर हिंसा: चार इलाकों में कर्फ्यू, ड्रोन से होगी निगरानी
25 Feb, 20 08:01 PM
केजरीवाल, सिसोदिया, सत्येंद्र जैन हिंसा में घायलों से मिलने पहुंचे जीटीबी अस्पताल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर छिड़ी हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचे । इलाके में सोमवार को सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए। तीसरे दिन मंगलवार को भी हिंसक घटनाएं हुई हैं । इससे पहले, केजरीवाल हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलायी गयी उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए।
25 Feb, 20 07:49 PM
चांदबाग में फिर हिंसा
उत्तर पूर्व दिल्ली के चांदबाग इलाके में हिंसा के ताजे दौर के तहत मंगलवार शाम को दंगाइयों ने दुकानों में आग लगा दी और पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे लेकिन यह प्रयास व्यर्थ रहा। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। दंगाइयों ने बेकरी की एक दुकान और फलों के कई ठेलों को फूंक दिया। पुलिस के अनुसार उत्तरपूर्व दिल्ली में हिंसा में कम से कम दस लोगों की जान चली जाने की खबर है।
25 Feb, 20 07:37 PM
दिल्ली हिंसा: मृतक संख्या बढ़कर 10 हुई
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 10 व्यक्तियों की मौत हो गई है और वह असामाजिक तत्वों की संलिप्तता वाली घटनाओं पर कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप रंधावा ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्से अभी भी हिंसा की चपेट में हैं। रंधावा ने कहा कि हिंसा के संबंध में 11 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम असामाजिक तत्वों से जुड़ी घटनाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं। उत्तरपूर्वी दिल्ली में पर्याप्त बल तैनात किया गया है। आरएएफ और सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।
25 Feb, 20 07:36 PM
दिल्ली के चांदबाग में फिर हिंसा: चार इलाकों में कर्फ्यू, ड्रोन से होगी निगरानी
25 Feb, 20 07:08 PM
25 Feb, 20 06:59 PM
राजधानी लखनऊ में हाई अलर्ट घोषित
दिल्ली में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि घंटाघर इलाके में और अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जहां पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ महिलाएं धरना- प्रदर्शन कर रही हैं। पांडे ने बताया कि हालांकि राजधानी में अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की खबर नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी पुलिस एहतियातन हाई अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी खुफिया एजेंसियों से संपर्क में है और संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
25 Feb, 20 06:52 PM
25 Feb, 20 06:47 PM
25 Feb, 20 06:47 PM
25 Feb, 20 06:46 PM
उत्तर पूर्व दिल्ली में पर्याप्त बल तैनात, आरएएफ और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रख रहे हैं हालात पर नजर :पुलिस।
25 Feb, 20 06:46 PM
पुलिसबल की कमी की बात सही नहीं। हमने CRPF, RAF और SSB को भी तैनात किया है। कुछ इलाकों में आज भी मामले हुए हैं। लोग अफवाहों पर ध्यान ना देंः दिल्ली पुलिस PRO
25 Feb, 20 06:43 PM
हिंसा में 56 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 130 आम लोग भी हिंसा में घायल हुए हैंः दिल्ली पुलिस
25 Feb, 20 06:42 PM
दिल्ली में हालात नियंत्रण में, आगजनी के सिलसिले में 11 प्राथमिकी दर्ज: पुलिस
25 Feb, 20 06:23 PM
25 Feb, 20 05:56 PM
25 Feb, 20 05:50 PM
25 Feb, 20 05:46 PM
उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर मंगलवार को नौ हो गई। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत लाया घोषित किया। अधिकारियों ने बताया कि 35 घायल लोगों को भी अस्पताल लाया गया है।
25 Feb, 20 05:41 PM
दिल्ली में हिंसा के बीच प. बंगाल में सभी पुलिस थानों को अलर्ट किया गया
राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर जारी हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी उपायुक्तों, सहायक आयुक्तों और प्रभारी अधिकारियों को ‘‘पूरी तरह अलर्ट’’ रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि उनसे नियमित गश्त करने और समुदाय के नेताओं के साथ सम्पर्क में रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा गया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए तदनुसार कदम उठायें। राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस के सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी चौकसी रखें। उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा में एक हेड कांस्टेबल सहित सात लोगों की मौत हो चुकी है। सीएए को लेकर पश्चिम बंगाल में 13 से 17 दिसम्बर तक हिंसा हुई थी जिस दौरान कई रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचायी गयी थी।
25 Feb, 20 03:03 PM
दिल्ली के भजनपुरा-करावलनगर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर हिंसा की वजह से यातायात पर पाबंदी लगा दी गई है
25 Feb, 20 02:46 PM
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा- मुख्यमंत्री व मैं दोनों लोग दिल्ली में हर हाल में जल्द से जल्द शांति बाहाल करना चाहते हैं।
25 Feb, 20 02:43 PM
दिल्ली के भजनपुरा में एक बार फिर से दो समूहों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई है।
दिल्ली के भजनपुरा में एक बार फिर से दो समूहों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई है।
25 Feb, 20 01:18 PM
अरविंद केजरीवाल: सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रूकनी चाहिए, हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो रहा। गृहमंत्री जी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही, जिसमें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है और हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे।
25 Feb, 20 01:05 PM
Delhi में CAA के नाम पर Violence में Constable समेत 5 की मौत, जानिए हिंसा की पूरी कहानी
25 Feb, 20 01:04 PM
हाई लेवल मीटिंग खत्म होने के बाद जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली का मामला है और सभी पार्टियां मिलकर शांति के लिए प्रयास करेंगी। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस बल की कमी नहीं होने देंगे।
25 Feb, 20 01:02 PM
हाई लेवल की मीटिंग खत्म
25 Feb, 20 12:39 PM
नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में धारा 144 लागू
25 Feb, 20 12:19 PM
अमित शाह और केजरीवाल के बीच हाई लेवल मीटिंग जारी
25 Feb, 20 12:18 PM
दिल्ली पुलिसः नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 35 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। दिल्ली के अन्य जिलों से भी स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है।
25 Feb, 20 12:09 PM
25 Feb, 20 12:02 PM
दिल्ली पुलिसः नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 35 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। दिल्ली के अन्य जिलों से भी स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है।
25 Feb, 20 12:01 PM
25 Feb, 20 11:35 AM
केजरीवाल ने कहा, मेरी सभी से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, कुछ नागरिक मारे गए। जिनकी भी मौत हुई सब हमारे लोग हैं, हमारी दिल्ली के लोग हैं। हिंसा बढ़ती है तो किसी का भी नंबर आ सकता है। ये अच्छी स्थिति नहीं है।
25 Feb, 20 11:35 AM
25 Feb, 20 11:33 AM
दोपहर 12 बजे शाह से मिलेंगे केजरीवाल
दिल्ली हिंसा को लेकर अरविंद केजरीवाल ने 12 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। उन्होंने यह बात विधायकों और अधिकारियों की बैठक के बाद बताई।
25 Feb, 20 11:07 AM
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा: मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हुई
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले सात लोगों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या चार थी। मंगलवार को यह संख्या बढ़ कर सात हो गई है।
25 Feb, 20 10:16 AM
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात की समीक्षा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात की समीक्षा की। इस हिंसा में एक हेड कांस्टेबल सहित चार लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक शाह के अहमदाबाद से लौटने के बाद सोमवार रात हुई। शाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां गए हुए थे।
25 Feb, 20 10:07 AM
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास टायर की दुकान आग के हवाले कर दिया।
25 Feb, 20 10:01 AM
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद मुंबई अलर्ट किया गया है । राज्य पुलिस ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। आजाद मैदान में निर्दिष्ट क्षेत्र के अलावा, मुंबई में किसी अन्य विरोध के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।
25 Feb, 20 08:43 AM
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक
सीएए हिंसा को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायकों और अधिकारियों की बुलाई बैठक।
25 Feb, 20 08:41 AM
सीएए पर भड़की हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत, जबकि 105 लोग घायल
25 Feb, 20 08:37 AM
दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। हमें लगातार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित फोन आ रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने कल रात सीलमपुर DCP कार्यालय में एक बैठक की।
25 Feb, 20 08:36 AM
3 फायरमैन घायल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली पर फायर डायरेक्टर के मुताबिक हमें कल से आज सुबह 3 बजे तक कुल 45 फायर कॉल आए हैं, 3 फायरमैन घायल हो गए और 1 फायर टेंडर को आग लगा दी गई।
25 Feb, 20 08:35 AM
ब्रह्मपुरी इलाके में दो गुटों के बीच पथराव
दिल्ली में आज सुबह ब्रह्मपुरी इलाके में दो समूहों के बीच पथराव जारी है।