लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से पंजाब में जिस शख्स की हुई मौत, उससे 23 लोग हुए संक्रमित, 100 लोगों से की थी मुलाकात, 15 गांव सील

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 28, 2020 10:54 IST

पंजाब के नवांशहर में कोरोना वायरस से पीड़ित ने तकरीबन 23 और लोगों को इससे संक्रमित कर दिया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आंकड़े बढ़ सकते हैं। क्योंकि वो शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही लगभग 100 लोगों के संपर्क में आ चुका था। 

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब में भी लगातार कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।नवांशहर में कोरोना पीड़ित एक शख्स ने करीब 23 और लोगों को इससे संक्रमित कर दिया है। ऐसे में राज्य के 15 गांवों को सील कर दिया गया है।

चंडीगढ़:  कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलों में लगातर इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। देश के हर राज्य से रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच पंजाब से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसकी वजह से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के नवांशहर में कोरोना वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लेकिन मरने से पहले शख्स ने तकरीबन 23 और लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आंकड़े बढ़ सकते हैं। क्योंकि वो शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही लगभग 100 लोगों के संपर्क में आ चुका था। 

मृतक शख्स के संपर्क में आए सभी 23 लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं

मृतक शख्स के संपर्क में आए सभी 23 लोगों को कोरोना वायरस हो गया है। जानकारी के अनुसार, राज्य में पाए जाने वाले 33 मामलों में से 23 मामले तो उसी शख्स की वजह से सामने आए हैं। वहीं, अब राज्य के 15 गांवों को सील कर दिया गया है। जहां किसी भी बाहरी लोगों को जाने का आदेश नहीं दिया गया है। वहां सख्ती से प्रशासन नजर बनाए हुए है। 

पंजाब के गुरुद्वारे का ग्रंथी था कोरोना से मरने वाला शख्स 

आपको बता दें कि 70 वर्षीय यह कोरोना वायरस पॉजिटिव शख्स पंजाब के एक गुरुद्वारे का ग्रंथी था, जोकि कुछ समय के लिए अपने गांव के दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए जर्मनी और इटली गया था। ऐसे में भारत वापस आने के बाद उन्हें खुद को आइसोलेट करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वापस आने के बाद कई लोगों से मुलाकात की।

उस शख्स ने 6 मार्च को दिल्ली यात्रा भी की और फिर पंजाब वापस आया। बताया जा रहा है कि वह शख्स अपने दोस्तों के साथ पंजाब के तकरीबन 15 गांव गया था। ऐसे में अब उन्हीं के परिवार में 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

ऐसे में अब प्रशासन उन सभी लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है, जो इस शख्स से मिले। यही नहीं, अब तो ये भी माना जा रहा है कि नवांशहर, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में उस शख्स और उनके दोस्तों की वजह से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसपंजाब में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनपंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा