लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Local Body Elections: अक्षय कुमार, दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्स ने डाला वोट, लोगों से की सही उम्मीदवार को चुनने की अपील; VIDEO

By अंजली चौहान | Updated: January 15, 2026 10:28 IST

Maharashtra Local Body Elections: अक्षय के बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचती नजर आईं।

Open in App

Maharashtra Local Body Elections: मुंबई समेत महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपने मतदान का उपयोग कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जुहू के गांधी शिक्षण भवन में वोट डालने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ वोट डाला और मीडिया से बात की। 

वोट डालने के बाद, अक्षय ने बाहर मीडिया से भी बात की और मुंबई वालों से बाहर आकर वोट डालने की अपील की। ​​

उन्होंने कहा, “आज BMC चुनाव है, और मुंबई के लोगों के तौर पर, यह वह दिन है जब हमारे पास रिमोट कंट्रोल है। इसलिए, मुंबई के सभी लोगों को बाहर आकर वोट देना चाहिए, बजाय इसके कि बाद में चीज़ें ठीक न होने की शिकायत करें। सही लोगों को चुनने के लिए सभी को वोट देना चाहिए। अगर आप मुंबई के असली हीरो बनना चाहते हैं, तो डायलॉग बोलने के बजाय, आपको आकर वोट देना चाहिए।” 

अक्षय के बाद, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर आती दिखीं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह हमें कहानी पर कंट्रोल और पावर का एहसास देता है। मैं आदत और उम्मीद से वोट दे रही हूं।”

BMC चुनावों पर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें। लोकतंत्र में यह ज़रूरी है कि हमारी आवाज़ नेताओं तक पहुंचे और सुनी जाए। प्रदूषण एक अहम मुद्दा है, और सही नेता सुनेंगे और कार्रवाई करेंगे। लोग अक्सर सोचते हैं कि आज छुट्टी है, लेकिन स्कूल किसी और वजह से बंद हैं - सभी को बाहर आकर वोट देना चाहिए।"

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने जुहू के जमनाबाई नर्सिंग स्कूल में वोट डाला और BMC चुनाव 2026 के दौरान नागरिकों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

BMC चुनावों में वोट डालने के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा, "अनुभव अच्छा रहा, और इंतज़ाम बहुत अच्छे से किए गए थे। सभी को बाहर आकर वोट देना चाहिए, क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण ज़मीनी चुनाव है। जब आपका इलाका डेवलप होता है, तो देश डेवलप होता है। हम अक्सर BMC को दोष देते हैं, लेकिन वे बिना थके काम करते हैं - देर रात तक भी। हमें कचरा और प्रदूषण जैसी समस्याओं की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। मुंबई का इंफ्रास्ट्रक्चर अविश्वसनीय गति से बढ़ रहा है, और जनता का सहयोग ज़रूरी है। मुझे इस बात को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं था कि किसे वोट देना है। लोग उन्हें वोट देते हैं जो काम करते हैं।"

बता दें कि मुंबई में नौ साल बाद गुरुवार को मेयर चुनने के लिए वोटिंग हो रही है। वोटर 227 बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) वार्डों में प्रतिनिधियों का फैसला करेंगे, जिसके नतीजे अगले दिन, 16 जनवरी को आने की उम्मीद है। ग्रेटर मुंबई के सभी 227 वार्डों में वोटिंग सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और शाम 5.30 बजे खत्म होगी।

मुंबई में 227 सीटों के लिए कुल 1,729 उम्मीदवार मैदान में हैं। शहर में सभी वार्डों में 1,03,44,315 योग्य वोटर हैं — 55,16,707 पुरुष, 48,26,509 महिलाएं और 1,077 अन्य जेंडर के लोग।

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकाअक्षय कुमारदिव्या दत्तासुनील शेट्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNavi Mumbai Municipal Election 2026: BJP नेता गणेश नायक का मतदाता सूची में नाम न होने से मचा बवाल, चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

भारतMaharashtra Municipal Election 2026: सुबह 11 बजे तक मुंबई में 9 प्रतिशत मतदान, पोलिंग बूथ पर लाइन, वीडियो

भारतBMC Election Voting 2026: वोट डालने से पहले पढ़ लें घोषणा पत्र?, किस दल ने क्या किया वादा?

भारतबीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद क्या बोले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीडियो

भारतBMC Election 2026: 9 साल बाद बीएमसी चुनाव, सुबह-सुबह वोट डालने निकले स्टार, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी,  सचिन तेंदुलकर, दिव्या दत्ता, जॉन अब्राहम, देखिए तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत78वें सेना दिवस, शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, वीडियो

भारतMaharashtra Polls 2026: भाजपा चुनाव जीतेगी और नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाएंगे, नितिन गडकरी ने कहा-मतदान करने के लिए बाहर आएं, वीडियो

भारत'सरकारी अधिकारियों पर भी लागू हो बैन', उत्तराखंड में गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग

भारतMaharashtra Civic Polls: BMC चुनाव में पैसे बांटने के शक में शख्स से मारपीट, 6 लोग गिरफ्तार

भारतBMC Elections 2026: नागपुर में वोट डालने के बाद RSS प्रमुख भागवत बोले- NOTA का मतलब ‘अवांछित उम्मीदवारों’ को बढ़ावा देना