कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के 13 विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने से राज्य में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली महज साल भर पुरानी सरकार खतरे में पड़ गई है। अगर इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो सत्तारूढ़ गठबंधन (जिसके 118 विधायक हैं) 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत खो देगा। वहीं, भाजपा के 105 विधायक हैं।
यहां पढ़ें दिनभर का सियासी घटनाक्रम
08 Jul, 19 12:57 AM
मुंबई के होटल में ठहरे विधायकों ने कहा : इस्तीफा वापस नहीं लेंगे
मुंबई में डेरा डाले हुए कांग्रेस-जद(एस) के असंतुष्ट विधायकों ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। दूसरी तरफ विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि वह घटनाक्रमों पर नजर रख रही है और उसने संकेत दिए कि पार्टी सरकार बनाने के विकल्पों पर विचार कर रही है।
07 Jul, 19 08:51 PM
बागी विधायक सोमशेखर ने कहा- सभी 13 विधायक एकजुट, वापसी का कोई सवाल नहीं।
07 Jul, 19 08:06 PM
बीजेपी ने अपने विधायकों के लिए बुक किए कमरे
कर्नाटक के सियासी संकट के बीच बीजेपी सतर्क हो गई है। उसने बेंगलुरू के एक होटल में अपने विधायकों के ठहरने के लिए 30 कमरे बुक किए हैं।
07 Jul, 19 08:05 PM
वापसी को तैयार हैं बागी विधायक लेकिन रखी ये शर्त
जीटी देवगौड़ा ने बागी विधायक एच विश्वनाथ से बात की। उन्होंने कहा कि विधायक वापसी को तैयार हैं अगर दोनों पार्टियां मिलकर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाती हैं या जेडीएस या कांग्रेस पार्टी से किसी और को बनाती हैं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।
07 Jul, 19 08:02 PM
अमेरिका से वापस लौटे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
अमेरिका से वापस लौटे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी। बेंगलुरू के एचएएल एयरपोर्ट पर उतरा विमान
07 Jul, 19 06:09 PM
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने 9 जुलाई को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। अनुपस्थित रहने वाले विधायकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
07 Jul, 19 05:55 PM
कांग्रेस का अंदरूनी मामला
बीजेपी नेता मुरलीधर राव का कहना है कि कर्नाटक का सियासी संकट कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। बीजेपी पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
07 Jul, 19 04:21 PM
बागी विधायकों से कांग्रेस नेताओं की बातचीत
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल ने कहा कि हमारे नेता नाराज विधायकों से बातचीत कर रहे हैं। सरकार स्थिर है और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। हमारे विधायक वापस आ जाएंगे।
07 Jul, 19 01:02 PM
डीके शिवकुमार की एचडी देवगौड़ा की बैठक
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की एचडी देवगौड़ा बैठक में मौजूद रहे पार्टी के कई नेता।
07 Jul, 19 12:36 PM
मैं नहीं करूंगा टिपण्णी: कांग्रेस नेता महेंद्र सिंघी
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंघी ने कहा "मैंने केवल रमेश जर्कीहोली से मिला हूं। मैं किसी और विधायक से नहीं मिला हूं। मैं जो नहीं जानता उसपर टिपण्णी नहीं करूंगा।'
07 Jul, 19 01:45 PM
कांग्रेस को अभी भी बागी विधायकों की वापसी का भरोसा
कांग्रेस और जेडी(एस) को अभी भी बागी विधायकों की वापसी का भरोसा है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि जेडी(एस) ने हमें मिलने के लिए बुलाया था। मुझे भरोसा है कि जल्दी चीजें ठीक हो जाएंगी और विधायक वापस आ जाएंगे। गौरतलब है कि आज एचडी कुमारास्वामी अमेरिका से वापस आ रहे हैं। जेडी(एस) ने आज अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
07 Jul, 19 01:18 PM
07 Jul, 19 12:15 PM
सरकार को कोई खतरा नहीं है: सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा 'इस सब के पीछे बीजेपी का हाथ है। यह ऑपरेशन कमल है। लेकिन चिंता जैसी कोई बात नहीं है, सब कुछ ठीक है।सरकार बचेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है।'
07 Jul, 19 12:08 PM
07 Jul, 19 12:05 PM
एचडी कुमारस्वामी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है कांग्रेस: प्रल्हाद जोशी
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने कहा 'यह सब कांग्रेस पूरी तरह से एचडी कुमारस्वामी बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। यह एचडी देवेगौड़ा और परिवार को बाहर करने के लिए कांग्रेस पार्टी की गेम प्लान है। इसके लिए सिद्धारमैया और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता जिम्मेदार हैं।
07 Jul, 19 11:52 AM
बीजेपी के टिकट पर लडूंगा चुनाव: प्रताप गौड़ा पाटिल
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल ने कहा कि अब वह बीजेपी में शामिल होंगे और बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे।
07 Jul, 19 11:38 AM
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने की एच डी देवेगोड़ा से मुलाकात
07 Jul, 19 10:28 AM
खत्म हो रहा है देश में लोकतंत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा 'मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। मैं चाहता हूं कि यह गठबंधन जारी रहे, यह सुचारू रूप से चले। ये सभी भड़काने वाली सूचनाएं हैं जो सिर्फ हमें विभाजित करने के लिए प्रेस को खिलाया जा रहा है।'
07 Jul, 19 11:03 AM
5-6 विधायकों के संपर्क में हूं: सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा 'मैं 5-6 विधायकों के संपर्क में हूं, लेकिन सभी का विवरण बता नहीं सकता। पार्टी के प्रति हर कोई निष्ठावान है। यह किसी व्यक्ति का मेरे प्रति वफादार होने का सवाल नहीं है। हर किसी को पार्टी के प्रति वफादार रहने की उम्मीद है।'
07 Jul, 19 10:28 AM
इंतजार करके देखते है: बीएस येदुरप्पा
कर्नाटक में चल रहे संकट के बीच बीजेपी ने बीएस येदुरप्पा ने कहा कि वह एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया को कोई जवाब नहीं देना है। उन्होंने कहा' मैं तुमकुर जा रहा हूं और शाम 4 बजे वापस आऊंगा। आप सभी राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पता है, ऐसे में अब इंतजार करके देखते है। एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया क्या कहते हैं, मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता। मैं इससे संबंधित नहीं हूं।'