लाइव न्यूज़ :

JK Flood situation: कश्मीर में अजीब संयोग, 3 सितंबर 2014 और 2025?, बारिश, पीएम, सीएम और बाढ़ 

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 3, 2025 19:20 IST

JK Flood situation: बोन एंड जाइंट अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर रेत के बोरे रखे जा रहे हैं और यह काम कुछ घंटों में पूरा हो जाएगा। दक्षिण कश्मीर के निचले इलाकों में, ज़िला टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर में जेहलम का पानी कई इलाकों में घुसा।एनडीआरएफ ने लोगोें को निकालना आरंभ किया।जेहलम दरिया खतरे के निशान से 7 फुट ऊपर बह रहा।

जम्मूः कश्मीर के लिए यह अजीब संयोग कहा जा सकता है कि वर्ष 2014 में जब कश्मीर बाढ़ के पानी में डूबा था तो वह भी 3 सितम्बर और बुधवार का दिन था। यही नहीं तब मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी वही थे - उमर अब्दुल्ला और नरेंद्र मोदी। और बाढ़ का खतरा भी वैसा ही है। पानी सैंकड़ों घरों में घुस चुका था। हालांकि कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग कहते थे कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश से जल्द ही राहत मिलेगी और दोपहर तक इसमें कमी आएगी। अंशुल गर्ग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल रात से भारी बारिश हो रही है।

खासकर दक्षिण और मध्य कश्मीर में, जिससे राम मुंशी बाग और संगम में जल स्तर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर तक बारिश में कमी आनी चाहिए और शाम तक राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण टीमों ने पहले से ही आपातकालीन व्यवस्था कर रखी है और बोन एंड जाइंट अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर रेत के बोरे रखे जा रहे हैं और यह काम कुछ घंटों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के निचले इलाकों में, ज़िला टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

कुछ परिवारों को पहले ही स्थानांतरित कर दिया गया है। वैसे जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं और कई ज़िलों में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजौरी में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहना पड़ा है। दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इस बीच, डोडा के भलेसा व भद्रवाह इलाकों में दूसरे दिन  भी मूसलाधार बारिश जारी रही, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लगातार बारिश के बीच, तवी नदी उफान पर है, जबकि श्रीनगर में झेलम नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के बाद बुधवार को जम्मू संभाग के अखनूर इलाके में चिनाब नदी खतरे के निशान को पार कर गई।

जिससे एक मंदिर जलमग्न हो गया और क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया। एक अधिकारी ने बताया कि कोटली गांव के कई घरों में नदी के उफान पर आने से पानी भर गया, जबकि हमीरपुर में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे सड़क संपर्क टूट गया और गांव पूरी तरह से कट गया।

जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने एक सार्वजनिक सलाह जारी कर लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने और बच्चों को घर के अंदर ही रहने का आग्रह किया है। अधिकारी बताया कि गरखाल ग्राम पंचायत में गुज्जर समुदाय के लगभग 40 सदस्यों के फंसने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए टीमें जमीन पर मौजूद हैं। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन को जमीनी कार्रवाई तेज करने, जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने, आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों से समय पर लोगों को निकालने और तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। पोस्ट में लिखा है कि माननीय मंत्री सकीना इट्टू ने जम्मू की स्थिति से अवगत कराया, जबकि माननीय मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने कश्मीर की स्थिति पर अपडेट प्रदान किए।

टॅग्स :बाढ़जम्मू कश्मीरपाकिस्तानमौसमभारतीय मौसम विज्ञान विभागनरेंद्र मोदीउमर अब्दुल्ला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज