लाइव न्यूज़ :

Jammu-Kashmir: मैदान में बढ़ती गर्मी से सोनमर्ग पहुंचे पर्यटक, बढ़ती भीड़ से परेशान हुआ प्रशासन

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 14, 2025 10:36 IST

Jammu-Kashmir: माता-पिता को भी बच्चों को जल निकायों से दूर रखने के लिए कहा गया है

Open in App

Jammu-Kashmir: सोनमर्ग में गर्मियों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर, सोनमर्ग विकास प्राधिकरण (एसडीए) ने पर्यटकों और शिविरार्थियों को सिंध नदी के पास असुरक्षित गतिविधियों के खिलाफ चेतावनी देते हुए एक सख्त सलाह जारी की है, जिसमें नदी के किनारों के पास खतरनाक तरीके से टेंट लगाना और क्षेत्र में कचरा फैलाना शामिल है। 

पर्यावरण क्षरण और सार्वजनिक सुरक्षा पर बढ़ती चिंताओं के कारण जारी की गई सलाह में क्षेत्र की नाजुक पारिस्थितिकी को संरक्षित करने के लिए स्वच्छता और शिविर प्रोटोकॉल का तत्काल पालन करने का आह्वान किया गया है।

एसडीए के परिपत्र के अनुसार, पर्यटकों-विशेष रूप से युवाओं को नदी के तेज बहाव वाले हिस्सों के पास टेंट लगाते और खुलेआम कचरा फेंकते हुए देखा गया है, जिससे दुर्घटनाओं और दीर्घकालिक पारिस्थितिक क्षति की आशंका बढ़ गई है। 

इस चेतावनी रूपी सलाह में कहा गया है कि सभी पर्यटकों और शिविरार्थियों को सिंध नदी के पास टेंट नहीं लगाने और खुले स्थानों पर कचरा फेंकने से बचने का निर्देश दिया जाता है। प्रशासन का कहना है कि कचरे को एकत्र किया जाना चाहिए और पूरे क्षेत्र में रखे गए निर्दिष्ट कूड़ेदानों में ही डाला जाना चाहिए।

अधिकारी भी बच्चों सहित पर्यटकों की बढ़ती संख्या से चिंतित हैं, जो ठंडक पाने के लिए नदी में प्रवेश करते हैं - खासकर गगनगीर से फिश पॉइंट तक। दरअसल बढ़ते तापमान के साथ, नदी के किनारे तेज धाराओं और डूबने के खतरों के बावजूद अनौपचारिक स्नान स्थल बन गए हैं। 

और अब एसडीए ने सोनमर्ग क्षेत्र में किसी भी नदी, नाले या झरने में नहाने या उतरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। एसडीए के एक अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हमने लोगों, खासकर बच्चों के खतरनाक पानी में प्रवेश करने की चिंताजनक प्रवृत्ति देखी है। यह लापरवाही और जीवन के लिए खतरा दोनों है। 

दुर्घटनाओं को रोकने और सार्वजनिक जागरूकता में सुधार करने के लिए, एसडीए ने निम्नलिखित उपाय किए हैं - सभी उच्च जोखिम वाले बिंदुओं पर चेतावनी संकेत लगाना और संवेदनशील स्थानों पर फील्ड स्टाफ और पुलिस की गश्त।माता-पिता को भी बच्चों को जल निकायों से दूर रखने के लिए कहा गया है, जबकि होटल व्यवसायी, टट्टू संचालक और गाइड जैसे पर्यटन सेवा प्रदाताओं को सुरक्षा नियमों के बारे में मेहमानों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

इस सलाह रूपी चेतावनी में हितधारकों से पर्यटकों को स्वच्छता और जिम्मेदार पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद करने की भी अपील की गई है। एसडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनमर्ग की खूबसूरती इसकी प्राकृतिक शुद्धता में निहित है। पर्यटकों को इस खूबसूरती के संरक्षक के रूप में काम करना चाहिए।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरKashmir Tourism Development Corporationभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई