जम्मू-कश्मीर के श्रीनंगर के लाल चौक के करीब पल्लाडियम लेन में रविवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गये। इस हमले में जम्मू-कश्मीर के चार पुलिसकर्मी और इतने ही आम नागरिक भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद सुरक्षाबल हकरत में आये और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले रविवार को ही दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद मुठभेड़ की जगह से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
इससे पहले 31 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। उस घटना में 7 लोग घायल हुए थे। घायल होने वालों में तीन महिलाएं और दो सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। यही नहीं, 30 जनवरी को भी कुलगाम जिले में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था।