लाइव न्यूज़ :

हेरोइन बरामदगी मामला : गुजरात एटीएस ने देवभूमि द्वारका से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:28 IST

Open in App

अहमदाबाद, 18 नवंबर गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने राज्य के देवभूमि द्वारका जिले के नवादरा गांव से 120 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने नवादरा निवासी अनवर पटेलिया को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने घर में 24 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ रखा हुआ था जो कथित तौर पर पाकिस्तान से आया था।

उन्होंने बताया कि पटेलिया करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ के भंडाफोड़ मामले में गिरफ्तार होने वाला सातवां व्यक्ति है। हालिया गिरफ्तारी मोरबी से 600 करोड़ रुपये की 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के कुछ दिनों बाद हुई है। मामले में 14 नवंबर को मुख्तार हुसैन राव, समसुद्दीन सैयद और गुलाम हुसैन भगद की गिरफ्तारी हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्तार ने कबूल किया था कि उसने नवादरा में एक घर के अंदर 24 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ छिपाया है, इसके आधार पर एटीएस ने बुधवार को पटेलिया के घर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों इकबाल कादरी और अरविंद यादव को भी एटीएस ने बुधवार को राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार किया।

एटीएस के मुताबिक यादव मादक द्रव्य के कुख्यात तस्कर भोला शूटर उर्फ ​​भारत भूषण शर्मा के लिए काम कर रहा था, जो इस समय पंजाब की जेल में बंद है और अपने गुर्गों के जरिए मादक पदार्थ रैकेट चला रहा है। एटीएस के सहायक पुलिस आयुक्त केके पटेल ने कहा, ‘‘कादरी उर्फ ​​इकबाल भंगारिया ने पूर्व में भोला के गुर्गे यादव और अंकित जाखड़ को 12 किलोग्राम हेरोइन पहुंचाई थी। भोला की ओर से एक और सौदे की साजिश रचने के इरादे से फिर से मिलने पर दोनों को पकड़ा गया था।’’

उन्होंने बताया कि मुख्तार का एक रिश्तेदार ईसा राव इस मामले में वांछित है। अधिकारी ने बताया कि समुद्र के रास्ते गुजरात में आने वाली लगभग सभी नशीले पदार्थ आमतौर पर मादक पदार्थ तस्करों के जरिए पंजाब और दिल्ली पहुंचती हैं।

मुख्तार और अन्य नौका चलाते हैं और वे आमतौर पर अपनी नावों पर सामान पहुंचाने के लिए खाड़ी देशों का दौरा करते रहते हैं। ये सभी पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs NZ 2nd ODI: वड़ोदरा में जीत और राजकोट में हार?, अब इंदौर में सीरीज पर फैसला, दूसरे मैच में टीम इंडिया की हार, 1-1 से बराबर

क्रिकेटUP-W vs DC-W: 9 चौके 1 छक्का, मेग लैनिंग की 54 रनों की तूफानी पारी

कारोबार10 मिनट में सामान पहुंचाने की सेवा समाप्त?, सरकार की सख्ती के बाद जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स आपूर्ति की ब्रांडिंग हटाई

भारतIran Protest: 2570 लोगों की मौत?, ईरान छोड़ दो, अमेरिकी हमले खतरे के बीच भारत ने नागरिक को दी सलाह

कारोबारGold Price Today: सोना पहुंचा 1,46,500 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

भारत अधिक खबरें

भारतविजय की पार्टी टीवीके के साथ संभावित गठबंधन?, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा-मैं जवाब नहीं देना चाहता, अधिकार क्षेत्र से बाहर

भारत22 मिनट में 9 आतंकी शिविर खत्म और 88 घंटे के भीतर पाकिस्तान को संघर्षविराम पर किया विवश, द्विवेदी ने कहा-‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी

भारतक्या है प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट?, बीएमसी चुनाव में किया जाएगा प्रयोग, कैसे करेगा काम?

भारतजम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड रिजल्टः कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी, देखिए जिलेवार प्रतिशत

भारतकौन हैं आदित्य साहू?, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की जगह होंगे झारखंड बीजेपी अध्यक्ष?