पटना, 16 दिसंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक दल ने एक ट्रक से 2.95 करोड़ रुपये मूल्य का 1863.63 किलोग्राम गांजा जब्त किया और इस मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
डीआरआई की पटना इकाई से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गांजे की खेप के साथ पटना जिले के नौबतपुर क्षेत्र से विनय यादव और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गांजे की यह खेप मक्के के 116 बोरों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।