लाइव न्यूज़ :

सीपीएम सांसद ने जस्टिस नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा बताया, कही ऐसी बात

By शिवेंद्र राय | Published: February 12, 2023 8:32 PM

जस्टिस एस अब्दुल नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता और राज्यसभा सांसद एए रहीम ने जस्टिस एस अब्दुल नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा बताया है।

Open in App
ठळक मुद्देजस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बवालसीपीएम सांसद एए रहीम ने फैसले को भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा बतायाअब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने पर कांग्रेस भी हमलावर है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। जस्टिस एस अब्दुल नजीर  2019 में अयोध्या मामले में फैसला सुनाने वाली पांच जजों की संविधान पीठ का हिस्सा थे जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई ने किया था। अब जस्टिस एस अब्दुल नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। 

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता और राज्यसभा सांसद एए रहीम ने जस्टिस एस अब्दुल नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा बताया है। एए रहीम ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर इस फैसले की आलोचना की।  एए रहीम ने लिखा, "वे अयोध्या मामले में फैसला देने वाली पीठ के सदस्य थे। 26 दिसंबर, 2021 को हैदराबाद में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद (एबीएपी) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा लिया था, जिसके बाद विवाद हुआ था। यह परिषद संघ परिवार से जुड़ी हुई है। उन्हें (जस्टिस एस अब्दुल नजीर को) यह प्रस्ताव लेने से मना कर देना चाहिए। देश को अपनी कानून व्यवस्था में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मोदी सरकार के ऐसे फैसले भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा हैं।"

जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने पर कांग्रेस भी हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, "जजों को सरकारी जॉब देना, सरकारी पोस्ट देना, दुर्भाग्यपूर्ण है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी रिटायर्ड जजों को सरकार कहीं न कहीं भेज देती है जिससे लोगों का यकीन न्यायपालिका पर कम होता चला जाता है। जस्टिस गोगोई को अभी तो राज्यसभा दी थी। अब जस्टिस नजीर साब को आपने गवर्नर बना दिया। रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बहुत लोग सवालिया निशान लगाते चले आ रहे हैं। जस्टिस गोगोई के बाद जस्टिस नजीर को गवर्नर बनाना उन लोगों के शक को और मजबूत करता है।"

ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान ने भी जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर सवाल उठाए। 

टॅग्स :आंध्र प्रदेशसीपीआईएमकांग्रेसअयोध्या फ़ैसलाएआईएमआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी और भाजपा 'पीओके' पर बात करने से पहले चीन के मसले पर अपनी स्थिति साफ करें", कांग्रेस के शशि थरूर दागा सवाल

भारतLok Sabha Elections 2024: "देश 'शरिया कानून' से नहीं, बाबा साहेब के 'संविधान' से चलेगा", योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने क्यों बुलाई 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, एक जून को दिल्ली में मिलेंगे दल, आखिर क्या है प्लान

भारतPrajwal Revanna: सेक्स टेप वायरल, भारत से भागा प्रज्वल रेवन्ना, 31 मई को एसआईटी के सामने होगा पेश

भारतLok Sabha Elections 2024: "धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है, भाजपा मुस्लिम आरक्षण का हमेशा विरोध करेगी", योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: आज कोलकाता में मेगा रोड शो करेंगे पीएम मोदी, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

भारतराहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाक समर्थन मिलने पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कही जांच की बात

भारतMadhya Pradesh: इंदौर प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर, मुस्लिम समुदाय ने जताया एतराज

भारतवकीलों को गर्मी में काला कोट पहनने से छूट देने संबंधी याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर

भारत1 जून को होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक में नहीं शामिल होगी टीएमसी, पार्टी नेता ने कहा, 'दिल्ली जाना व्यावहारिक नहीं'