लाइव न्यूज़ :

कोयला घोटाला : नवीन जिंदल, अन्य के खिलाफ धारा 420, धारा 120 बी के तहत आरोप तय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2019 6:57 PM

विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जिंदल, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व प्रबंध उपनिदेशक आनंद गोयल, सीईओ विक्रांत गुजराल और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता डी एन अबरोल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखधड़ी) और धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत ये आरोप तय किए।

Open in App
ठळक मुद्देकोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर छानबीन समिति (स्क्रीनिंग कमेटी) के सामने कथित तौर पर गलत दावे करने के मामले मामले में ये आरोप तय किए गए।एक और मामले में आरोपी हैं जिसमें पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी आरोपी हैं।

दिल्ली की एक अदालत ने उद्योगपति नवीन जिंदल और उनकी कंपनी के चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोप तय किए।

कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर छानबीन समिति (स्क्रीनिंग कमेटी) के सामने कथित तौर पर गलत दावे करने के मामले मामले में ये आरोप तय किए गए। विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जिंदल, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व प्रबंध उपनिदेशक आनंद गोयल, सीईओ विक्रांत गुजराल और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता डी एन अबरोल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखधड़ी) और धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत ये आरोप तय किए।

अदालत ने ये आरोप तब तय किए जब आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया और इस मामले में मुकदमा चलाने की मांग की जो मध्य प्रदेश के उरतन उत्तरी कोयला ब्लॉक के आवंटन से जुड़ा हुआ है। अदालत ने आरोप तय किए जाने के अपने एक जुलाई के आदेश में कहा कि “प्रथम दृष्टया” कंपनी ने जमीन और उपकरणों की खरीद के संबंध में किए गए ऑर्डर को लेकर छानबीन समिति के समक्ष गलत दावे दायर किए।

जिंदल झारखंड के अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित गड़बड़ियों से जुड़े एक और मामले में आरोपी हैं जिसमें पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी आरोपी हैं।

मामले में दायर सीबीआई के आरोप-पत्र के मुताबिक मध्य प्रदेश कोयला ब्लॉक हासिल करने के लिए आरोपियों ने जनवरी 2007 के आवेदन में समिति के सामने गलत तथ्य प्रस्तुत किए और इस तरह से अनुचित ढंग से लाभ कमाने के लिए कोयला मंत्रालय के साथ धोखाधड़ी की।

मंत्रालय ने अक्टूबर 2009 में कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया था। जांच एजेंसी ने मामले को साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष की तरफ से 64 लोगों को प्रत्यक्षदर्शी बनाने के साथ ही आरोप-पत्र में 60 दस्तावेज संलग्न किए हैं। 

टॅग्स :कोयला घोटालाकोयला की खदाननवीन जिंदलमधु कोड़ा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को 2019 से अब तक कितनों दिग्गजों ने दिया गच्चा?, सिंधिया से लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह तक बड़ी लंबी है धाकड़ नेताओं की लिस्ट

भारतHaryana LS polls 2024: पुत्र नवीन जिंदल के बाद मां सावित्री जिंदल ने कांग्रेस को कहा गुडबाय, देश की अमीर महिला भाजपा में शामिल, पढ़े सोशल मीडिया पर क्या लिखा...

भारतBJP Fifth List of Candidates: भाजपा उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट में कंगना रनौत का नाम, हिमाचल की मंडी सीट से लड़ेंगी चुनाव

भारतकांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में हुए शामिल

भारतGeeta Koda: झारखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, एकमात्र कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने थामा 'कमल'

भारत अधिक खबरें

भारतWeather updates: अगले दो दिन यूपी समेत इन राज्यों में IMD ने की लू की भविष्यवाणी, जानें दिल्ली के हाल

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी की नजर सिर्फ सत्ता पर रहती है, जिसे कभी सोनिया गांधी ने ठुकरा दिया था", मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर किया भारी तंज

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा