लखनऊ, 13 फरवरी कन्नौज के निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह कार के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गयी है ।
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे लखनऊ से आगरा जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार छह यात्रियों की मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। आईजी ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और शवों को कार से बाहर निकाल लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।