कोलकाता, 19 अप्रैल पश्चिम बंगाल में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।
रोड शो के दौरान भारी भीड़ जुटी और सांसद ने जोड़ासांको विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक गुप्ता के पक्ष में मतदान की अपील की।
गुप्ता के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, सांसद नुसरत जहां ने सूर्यसेन स्ट्रीट से लेकर सत्यनारायण एसी मार्किट तक रोड शो किया।
इस दौरान, नुसरत जहां ने लोगों से विवेक गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की।
बयान के मुताबिक, रोड शो के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने नुसरत जहां का जोरदार स्वागत किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।