पणजी, 29 जून गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 213 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,449 हो गयी है जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हुई है और 286 लोग संक्रमण से उबरे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में मृतक संख्या 3,048 है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,61,160 है। वहीं, 2,241 उपचाराधीन मरीज हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,088 नमूनों की जांच हुई है जिससे गोवा में अब तक 9,18,054 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।