नई दिल्लीः कांग्रेस की लोकसभा सांसद आर सुधा सोमवार तड़के सैर पर निकली थीं और कथित तौर पर एक बाइक सवार व्यक्ति ने नई दिल्ली स्थित पोलिश दूतावास के पास उनकी सोने की चेन छीन ली। तमिलनाडु की मयिलादुथुराई लोकसभा सीट से निर्वाचित आर सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है। इस इलाके को "उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र" माना जाता है। अपनी शिकायत में, कांग्रेस नेता ने कहा कि जब यह घटना हुई, तब वह राज्यसभा के एक अन्य सांसद के साथ सुबह की सैर पर निकली थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
4 अगस्त को राज्यसभा की एक अन्य महिला सांसद रजती और मैं तमिलनाडु हाउस से टहलने के लिए निकले। सुबह लगभग 6.15 से 6.20 बजे के बीच, जब हम पोलिश दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तभी एक व्यक्ति, जिसने पूरा हेलमेट पहना हुआ था और जिससे उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था, स्कूटी पर सवार होकर विपरीत दिशा से हमारे पास आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया।
चाणक्यपुरी में कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके के तमिलनाडु भवन में रह रहीं सुधा सुबह की सैर के लिए निकली थीं, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस दल तैनात किए गए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और जांच कर रही है। तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।