लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को झटका, अमेरिका ने जरूरी सामान की सप्लाई करने वाली चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 21, 2024 3:25 PM

पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जरूरी सामान की कथित आपूर्ति को लेकर चीन की तीन कंपनियों सहित चार कंपनियों पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देचीन की तीन कंपनियों सहित चार कंपनियों पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया ये संस्थाएं पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए भी सामान की आपूर्ति करती थींअमेरिकी विदेश विभाग ने अपने बयान में चार फर्मों से कथित इनपुट सूचीबद्ध किए

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जरूरी सामान की कथित आपूर्ति को लेकर चीन की तीन कंपनियों सहित चार कंपनियों पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधों के तहत रखी गई चार कंपनियों में तीन चीन की और एक बेलारूस की है। बेलारूस स्थित मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट के अलावा चीन की लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड और ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड पर कार्रवाई की गई है। हालांकि इस कार्रवाई के बारे में अमेरिका ने साफ कहा है कि इस कदम का उद्देश्य उन्हें दंडित करना नहीं है, बल्कि "व्यवहार में सकारात्मक बदलाव" लाना है।

अमेरिका ने दावा किया कि ये संस्थाएं पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए भी सामान की आपूर्ति करती थीं। अमेरिकी विदेश विभाग के बयान में कहा गया कि अमेरिका में या अमेरिकी व्यक्तियों के नियंत्रण में नामित संस्थाओं की सभी संपत्ति अब अवरुद्ध है। इसके अलावा, नामित कंपनियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 50% या उससे अधिक स्वामित्व वाला कोई भी व्यक्ति या संस्थाएं भी इन प्रतिबंधों के अधीन हैं।

जवाब में पाकिस्तान के विदेश विभाग ने अमेरिकी प्रतिबंधों को खारिज करते हुए कहा है कि "बिना कोई सबूत साझा किए उसके मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े होने के आरोपों पर वाणिज्यिक संस्थाओं की ऐसी लिस्टिंग पहले भी हुई है।" 

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने बयान में चार फर्मों से कथित इनपुट सूचीबद्ध किए। अमेरिका ने दावा किया कि बेलारूस के मिन्स्क संयंत्र ने विशेष वाहन चेसिस की आपूर्ति की, जिसका उपयोग जिसका उपयोग पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास परिसर (एनडीसी) द्वारा लॉन्च-समर्थन उपकरण के रूप में किया जाता है, जो मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था श्रेणी (एमटीसीआर) I बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करता है।

अमेरिका ने कहा कि चीन की शीआन लोंगडे टेक्नोलॉजी ने कथित तौर पर एक फिलामेंट-वाइंडिंग मशीन की आपूर्ति की, जिसका इस्तेमाल रॉकेट मोटर केस बनाने के लिए किया जा सकता है। तियानजिन क्रिएटिव ट्रेड कंपनी लिमिटेड ने कथित तौर पर पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (SUPARCO) के लिए स्टिर-वेल्डिंग उपकरण भेजे, जो पाकिस्तान की MTCR श्रेणी I बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास और उत्पादन करता है। ग्रैनपेक्ट कंपनी पर एनडीसी को बड़े-व्यास वाले रॉकेट मोटर्स के परीक्षण में सहायता करने का आरोप लगाया गया है। 

टॅग्स :पाकिस्तानअमेरिकामिसाइलचीन
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटICC T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में लहरा रहा भारतीय डेयरी का परचम, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बाद स्कॉटलैंड ने प्रायोजक बनाया

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

विश्वWATCH: बिना मेकअप और हेयर डाई के पहचान में नहीं आ रहे हैं इमरान खान, PAK के पूर्व पीएम का शौकिंग लुक आया सामने

भारतKupwara LOC intrusion: टंगडार में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी

विश्व अधिक खबरें

विश्व"भारत चंद्रमा पर उतर चुका है, जबकि हम...": पाकिस्तानी सांसद ने कराची में सुविधाओं की कमी पर कही ये बात

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा

विश्वRussia-China-Usa: अमेरिका को और चिढ़ाएंगे पुतिन!, 5वां कार्यकाल शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर चीन जा रहे रूस के राष्ट्रपति, करेंगे ये समझौता

विश्वPakistan PoK protests: गेहूं आटे और बिजली दाम को लेकर 5वें दिन प्रदर्शन जारी, 3 की मौत और 6 घायल, पाकिस्तान सरकार जागी, 2300 करोड़ दिए...