लाइव न्यूज़ :

जापानी अरबपति युसाकू मेजावा मुफ्त में कराने जा रहे है चांद की यात्रा, दुनिया भर से 8 लोगों के मांगे नाम, रखी ये शर्त

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2021 14:24 IST

युसाकू मेजावा ने कहा है कि 2021 की प्रस्तावित 'डियरमून' मिशन की सभी सीटों को उन्होंने खरीद लिया है और वे अपने साथ 8 और लोगों को चांद का चक्कर लगाने वाली इस ट्रिप पर ले जाना चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क के स्पेसएक्स फ्लाइट के जरिए 2023 में चांद तक जाने का ट्रिपजापान के अरबपति युसाकू मेजावा ने बताया है कि उन्होंने इस विशेष ट्रिप की सभी सीटें बुक कराई हैंयुसाकू मेजावा ने अपने साथ 8 आम लोगों को ले जाने की भी मंशा जताई है, पूरा खर्च उठाने की कही बात

एलन मस्क के स्पेसएक्स फ्लाइट के जरिए चांद का चक्कर लगाने के एक विशेष ट्रिप पर साथ जाने के लिए जापान के अरबपति युसाकू मेजावा ने आम लोगों से नाम मांगे हैं। युसाकू ने अपने साथ आम लोगों में से 8 को इस ट्रिप पर ले जाने की पेशकश की है।

उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा, 'मैं चाहता हूं कि सभी प्रकार के बैकग्राउंड से लोग इस ट्रिप का हिस्सा बनें।' युसाकू ने एक लिंक भी शेयर किया जिस पर इस ट्रिप के लिए आवेदन को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं।

युसाकू ने कहा है कि वे सभी लोगों की यात्रा के लिए भुगतान करेंगे। इसके मायने ये हुए कि युसाकू के साथ चांद का चक्कर लगाने की इस यात्रा पर जाने वालों को कोई पैसे नहीं देने होंगे।

इस मिशन का नाम डियरमून (dearMoon) दिया गया है और इसके 2023 में उड़ान भरने की संभावना है। युसाकू ने कहा, 'आवेदकों को दो मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता है। वे जिस काम में भी हैं, उसे इस तरह आगे बढ़ाना होगा जिससे समाज और दूसरे लोगों की मदद हो सके। साथ ही उन्हें अन्य चालक दल के सदस्यों का भी समर्थन करना होगा जो समान आकांक्षाओं को रखते हैं।'

साथ ही युसाकू ने ये भी जानकारी दी कि उन्होंने इस ट्रिप के लिए सभी सीटें खरीद ली हैं और उनके लिए ये प्राइवेट राइड की तरह होगा।

बता दें फैशन के क्षेत्र में युसाकू जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने पहले कहा था कि इस ट्रिप के लिए 'कलाकारों' को आमंत्रित करने की योजना बनाई थी, लेकिन नई परियोजना दुनिया भर के लोगों को इस यात्रा में शामिल होने का मौका देगी। उन्होंने कहा, 'अगर आप खुद को कलाकार के तौर पर देखते हैं तो आप कलाकार हैं।'

गौरतलब है कि 2018 में एलॉन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स द्वारा चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाने के लिए युसाकू मेजावा पहले प्राइवेट पैसेंजर के तौर पर नामित किए गए थे।

हालांकि, मेजावा ने अंतरिक्ष में जाने के लिए बतौर टिकट राशि कितना भुगतान करने पर सहमति जताई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। ऐलन मस्क ने वैसे ये जरूर कहा है कि ये बहुत बड़ी राशि थी। बता दें कि 1972 के बाद ये पहली बार है जब 2023 में मनुष्य चांद की यात्रा पर जाएंगे।

टॅग्स :जापानएलन मस्कचंद्रमा
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

विश्व अधिक खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी