लाइव न्यूज़ :

दुनिया के औषाधलय के तौर पर भारत की भूमिका असाधारण: ब्रिटेन के मंत्री

By भाषा | Updated: March 13, 2021 20:46 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 मार्च ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा है कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनिया के औषधालय के तौर पर जो भूमिका निभायी है वह असाधारण है। ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड अहमद ने यह बात ऐसे समय कही है जब वह सोमवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू करने वाले हैं।

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में दक्षिण एशिया मामलों के मंत्री लॉर्ड अहमद ने कोविड-19 टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग पर प्रकाश डाला, जो संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कोवैक्स सुविधा के तहत दुनिया भर के देशों को लाभ पहुंचा रहा है।

लॉर्ड अहमद ने शुक्रवार को अपनी यात्रा से पहले एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘भारत ने दुनिया के औषधालय के रूप में जो भूमिका निभाई है वह अभूतपूर्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारा संबंध केवल द्विपक्षीय महत्व का नहीं है, यह इस बारे में भी है कि ये दोनों देश एकसाथ कैसे काम कर रहे हैं और वर्तमान कोविड​​-19 महामारी से बेहतर इसका कोई कोई चित्रण नहीं हो सकता है जिससे हम वर्तमान समय में जूझ रहे हैं। हमने ब्रिटेन और भारत के बीच दुनिया भर में प्रतिक्रिया जताने में एक मजबूत सहयोग देखा है जिसमें कोवैक्स सुविधा के तहत सहयोग भी शामिल है जिसके अंतर्गत दुनिया के जोखिम वाले देशों की मदद की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हम भारत के साथ सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में उसके कार्यकाल में आगे सहयोग के लिए तत्पर हैं। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी - ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध इन सभी क्षेत्रों में काफी महत्वपूर्ण हैं।’’

लॉर्ड अहमद की यात्रा दिल्ली में मंत्रिस्तरीय बैठकों के साथ शुरू होगी और इसमें चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद को शामिल होगा। इससे बाद वह ब्रिटेन रवाना होने से पहले मुंबई में व्यापार और निवेश वार्ता करेंगे।

मंत्री ने कहा कि उनकी यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा से पहले हो रही है।

लॉर्ड अहमद की यात्रा हालांकि ऐसे समय हो रही है जब इस सप्ताह के शुरू में भारत के कृषि सुधारों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर ब्रिटेन की संसदीय समिति ने एक कमरे में चर्चा की थी लेकिन मंत्री ने इस मुद्दे के उनकी यात्रा पर किसी तरह का प्रभाव होने की संभावना से इनकार किया क्योंकि मामले पर ब्रिटेन की सरकार का लंबे समय से रुख बहुत स्पष्ट रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा रुख इस तरह से प्रदर्शनों जैसे मसलों पर हमेशा से स्पष्ट रहा है कि ये आंतरिक मामले हैं।’’

किसान 28 नवंबर से दिल्ली के सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केंद्र तीन कृषित कानूनों को पूरी तरह से निरस्त करे और उनकी उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजेल में बंद सोनम वांगचुक के HIAL इंस्टीट्यूट को UGC मान्यता देने की मांग, संसदीय समिति ने पैरवी

भारतLionel Messi India Tour: मुंबई में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम में पार्किंग बंद; जानें रूट

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

विश्वCanada: दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या, स्टडी वीजा पर आए थे विदेश

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन शौचालय से बाहर निकल रही थी महिला, तभी कटिहार जंक्शन पर अचानक उमड़ी भीड़; फिर हुआ कुछ ऐसा...

विश्व अधिक खबरें

विश्वसीरिया में ISIS ने की 2 अमेरिकी सैनिकों की हत्या, ट्रंप ने बदला लेने की खाई कसम

विश्वUS: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 2 की मौत, कई घायल; हमलावर अब भी फरार

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?