Shivraj Cabinet Expansion: Shivraj Singh Chouhan Cabinet में Jyotiraditya Scindia का दबदबा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 2, 2020 18:18 IST2020-07-02T18:18:12+5:302020-07-02T18:18:12+5:30
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट विस्तार में आज (2 जुलाई) कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली। जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री, 8 राज्य मंत्री शामिल हैं। 28 मंत्रियों की लिस्ट में 12 मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के समर्थक मंत्री बने हैं। जिनमें से 9 सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे और तीन कांग्रेस विधायक पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए थे। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का नहीं, यह जनसेवकों का गठन है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जान लें 'टाइगर अभी जिंदा है।'

















