googleNewsNext

Shivraj Cabinet Expansion: CM Shivraj Singh Chouhan मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्रियों ने ली शपथ

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 2, 2020 01:16 PM2020-07-02T13:16:10+5:302020-07-02T13:16:10+5:30

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. मध्य प्रदेश की राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में कुल 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 दिन तक अकेले ही सरकार चलाते रहे। मध्य प्रदेश में 21 अप्रैल 2020 को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन शिवराज सिंह चौहान ने किया था। जिनमें कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत शामिल हैं। गुरुवार को कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री, 8 राज्य मंत्री शामिल हैं. इनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई बड़े नेता शामिल रहे. कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजभवन में मौजूद रहे

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेशShivraj Singh Chouhanmadhya pardesh