लाइव न्यूज़ :

PM Modi की भतीजी Sonal Modi को BJP ने नहीं दिया Ahmedabad Nagar Nikay Chunav का टिकट, जानें वजह

By गुणातीत ओझा | Published: February 06, 2021 3:39 AM

Open in App
PM मोदी की भतीजी को BJP ने चुनाव लड़ने से क्यों रोका?प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की भतीजी सोनल मोदी (Sonal Modi) अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव (Ahmedabad Municipal Body Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। लेकिन उनकी यह दिली चाहत पूरी नहीं हो सकी। सोनल को इंतजार था कि उन्हें भाजपा की तरफ से टिकट मिलेगा लेकिन जब भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की तो उसमें सोनल का नाम नहीं था। सोनल मोदी का उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम नहीं होने पर भाजपा ने नये नियमों का हवाला दिया है।सोनल मोदी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये भाजपा से टिकट मांगा है। सोनल मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। प्रह्लाद मोदी के बारे में आपको बता दें कि वो शहर में राशन की दुकान चलाते हैं और गुजरात उचित दर दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। अब बात आती है कि सोनल मोदी को आखिरकार उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया। इसके पीछे गुजरात भाजपा ने हाल ही में पार्टी द्वारा की गई घोषणा का हवाला दिया है। प्रदेश भाजपा ने घोषणा की थी कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। वहीं सोनल मोदी की बात करें तो उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था।भाजपा की ओर से गुरुवार देर शाम जारी की गई लिस्ट में बोदकदेव या किसी अन्य वार्ड से सोनल को उम्मीदवार नहीं बनाया गया। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल से जब सोनल मोदी को टिकट नहीं दिये जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नियम सबके लिये बराबर हैं। गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर समेत कुल छह नगर निगमों के चुनाव के लिये 21 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिये 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।इस कड़ी में भाजपा के राजकोट अध्यक्ष कमलेश मिरानी ने कहा कि नए नियमों के चलते राजकोट के 11 मौजूदा पार्षदों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। उन्होंने राजकोट में पत्रकारों से कहा कि कुल मिलाकर करीब 20 मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं दिया गया है। विपक्षी कांग्रेस छह नगर निगमों के विभिन्न वार्डों के लिए अब तक 180 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। छह नगर-निगमों के चुनाव के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा जबकि 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
टॅग्स :नरेंद्र मोदीअहमदाबादगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSatnam Singh Sandhu: कौन हैं सतनाम सिंह संधू?, पंजाब से क्या है संबंध

विश्व'मुइज्जू को औपचारिक रूप से पीएम मोदी और भारत सरकार से माफी मांगनी चाहिए', मालदीव की जम्हूरी पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम ने कहा

भारत"खड़गे जी, आज के दौर में वंशवाद की राजनीति खतरे में है, लोकतंत्र नहीं", भाजपा नेता सुधांधु त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रमुख के 'लोकतंत्र खतरे में है' दिये बयान पर किया पलटवार

भारतMahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि, राजघाट पहुंच पुष्पांजलि की अर्पित

भारत"भाजपा और मोदीजी का लक्ष्य राम मंदिर का निर्माण नहीं था, उसे लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया है", दिग्विजय सिंह का नया हमला

भारत अधिक खबरें

भारतसेना ने 'एक्सरसाइज डेविल स्ट्राइक' को दिया अंजाम, राफेल, हरक्यूलिस, एएलएच हेलिकॉप्टरों सहित 1000 से अधिक पैराट्रूपर्स ने लिया हिस्सा

भारतChitra Singh Dies: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवन्त सिंह की बहू और मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

भारतBudget Session 2024: राज्यसभा सभापति ने बजट सत्र से पहले 11 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया

भारतनए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन कैसे करें आवेदन? जानिए चरण-दर-चरण पूरी प्रक्रिया

भारतBihar Political Crises: Nitish-BJP सरकार की पहली परीक्षा, Bihar में 6 सीटों पर चुनाव