Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि, राजघाट पहुंच पुष्पांजलि की अर्पित

By अंजली चौहान | Published: January 30, 2024 11:45 AM2024-01-30T11:45:58+5:302024-01-30T11:53:13+5:30

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी

Mahatma Gandhi Death Anniversary ​​PM Modi paid tribute to Mahatma Gandhi on his 76th death anniversary reached Rajghat and offered floral tribute | Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि, राजघाट पहुंच पुष्पांजलि की अर्पित

Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि, राजघाट पहुंच पुष्पांजलि की अर्पित

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि भी अर्पित की। 

उन्होंने एक्स पर कहा, "मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।"

एक अन्य एक्स हैंडल, जो अक्सर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े उपाख्यानों और विकास को साझा करता है, ने मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने गांधी के उद्धरणों के साथ पोस्ट किए।

हैंडल '@modiarchive' ने कहा, "हम आपके लिए @नरेंद्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने लेकर आए हैं, जो दर्शाता है कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को बड़े पैमाने पर पढ़ा था, बल्कि उन्होंने अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरणों को उनके लिए प्रेरणादायक मूल्य के रूप में भी लिखा था। ये प्रविष्टियाँ बाद में उनकी बातचीत का मार्गदर्शन करती रहीं।" 

डायरी के जो पन्ने शेयर किए गए उनमें कुछ इस प्रकार की बातें लिखी गई है। 

- "मेरे पास कोई हथियार नहीं है लेकिन मैं किसी पर भी अधिकार जमाना पसंद करता हूं।"

- "अहिंसा का मेरा लालच एक बेहद सक्रिय शक्ति है। इसमें कायरता या कमजोरी के लिए कोई जगह नहीं है। एक हिंसक आदमी के लिए एक दिन अहिंसक होने की उम्मीद है, लेकिन कायर के लिए कुछ भी नहीं है।"

- "दुनिया में इंसान की ज़रूरतों के लिए पर्याप्तता है लेकिन इंसान के लालच के लिए नहीं।"

- "अगर खून बहाया जाता है, तो इसे अपना होने दो। आइए हम बिना हत्या किए मरने का शांत साहस विकसित करें।"

बता दें कि आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या कर दी थी।

Web Title: Mahatma Gandhi Death Anniversary ​​PM Modi paid tribute to Mahatma Gandhi on his 76th death anniversary reached Rajghat and offered floral tribute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे