Mahatma Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि, राजघाट पहुंच पुष्पांजलि की अर्पित
By अंजली चौहान | Published: January 30, 2024 11:45 AM2024-01-30T11:45:58+5:302024-01-30T11:53:13+5:30
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी
Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि भी अर्पित की।
उन्होंने एक्स पर कहा, "मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।"
I pay homage to Pujya Bapu on his Punya Tithi. I also pay homage to all those who have been martyred for our nation. Their sacrifices inspire us to serve the people and fulfil their vision for our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2024
एक अन्य एक्स हैंडल, जो अक्सर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े उपाख्यानों और विकास को साझा करता है, ने मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने गांधी के उद्धरणों के साथ पोस्ट किए।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of his death anniversary. pic.twitter.com/KPX0RjYjdy
— ANI (@ANI) January 30, 2024
हैंडल '@modiarchive' ने कहा, "हम आपके लिए @नरेंद्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने लेकर आए हैं, जो दर्शाता है कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को बड़े पैमाने पर पढ़ा था, बल्कि उन्होंने अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरणों को उनके लिए प्रेरणादायक मूल्य के रूप में भी लिखा था। ये प्रविष्टियाँ बाद में उनकी बातचीत का मार्गदर्शन करती रहीं।"
डायरी के जो पन्ने शेयर किए गए उनमें कुछ इस प्रकार की बातें लिखी गई है।
- "मेरे पास कोई हथियार नहीं है लेकिन मैं किसी पर भी अधिकार जमाना पसंद करता हूं।"
- "अहिंसा का मेरा लालच एक बेहद सक्रिय शक्ति है। इसमें कायरता या कमजोरी के लिए कोई जगह नहीं है। एक हिंसक आदमी के लिए एक दिन अहिंसक होने की उम्मीद है, लेकिन कायर के लिए कुछ भी नहीं है।"
- "दुनिया में इंसान की ज़रूरतों के लिए पर्याप्तता है लेकिन इंसान के लालच के लिए नहीं।"
- "अगर खून बहाया जाता है, तो इसे अपना होने दो। आइए हम बिना हत्या किए मरने का शांत साहस विकसित करें।"
We bring to you pages from @narendramodi's personal diary, which demonstrate that not only did he extensively read #MahatmaGandhi, but he also wrote down Gandhi's quotes in his personal diary as something of inspirational value to him. These entries continued to guide his… pic.twitter.com/MCvgCBMCx1
— Modi Archive (@modiarchive) January 30, 2024
बता दें कि आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या कर दी थी।