लाइव न्यूज़ :

पीएम केयर्स फंड के लिए तिजोरी खोलने वाले दानवीरों को सरकार ने दी बड़ी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2020 5:37 PM

Open in App
पीएम केयर्स फंड में योगदान करने वालों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने कहा है कि कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री आपात राहत कोष (पीएम-केयर्स) में योगदान को कंपनी कानून के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व यानि सीएसआर खर्च माना जाएगा. वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने  ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वायरस फैलने के बीच सरकार इस महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है.  कंपनी कानून के तहत कुछ निश्चित श्रेणी की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को अपने तीन साल के औसत शुद्ध लाभ को दो प्रतिशत एक वित्त वर्ष में सीएसआर के तौर पर खर्च करना होता है.  सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए  प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत कोष यानि पीएम-केयर्स फंड बनाया है.  यह कोष कोरोना वायरस जैसी किसी आपात स्थिति में मदद देने का काम करेगा. इस सीएसआर कोष का इस्तेमाल कोविड-19 की रोकथाम जैसी गतिविधियों में किया जा सकता है. इसमें स्वास्थ्य और साफ-सफाई शामिल है.पीएम की इस अपील के बाद सरकारी विभाग और सामान्य लोग , कॉर्पोरेट जगत, बॉलीवुड भी दिल खोल कर दान कर रहा है. डिजिटल भुगतान से संबंधित कंपनी पेटीएम ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपए का योगदान करेगी. पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेटीएम का वालेट, यूपीआई और पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके पेटीएम के जरिए दिए गए हर योगदान या अन्य किसी भी भुगतान के लिए कंपनी अतिरिक्त 10 रुपए का योगदान देगी. पेटीएम अध्यक्ष मधुर देवड़ा ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए उठाए गए सभी राहत कदमों में सरकार की मदद करके अपना कर्तव्य पूरा करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि लोग खुलकर पीएम केयर्स के लिए दान देंगे और जिंदगियां बचाएंगे। #PMCaresFund #COVID19 #Coronavirus. इससे पहले टाटा ट्र्स्ट ने  पीएम केयरस् फंड में 1500 करोड़ रुपये देने का एलान किया था.  ये पैसा फ़्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चिकित्सा, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स आदि में इस्तेमाल किए जाएंगे. जेएसडब्ल्यू ग्रुप नें भी 100 करोड़ रुपये का फंड सीधा पीएम केयर्स फंड में दिया. हालांकि बॉलीवुड ने भी आगे आते हुए पीएम केयर्स फंड में दान किया. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा था कि "यह वक्त सबसे ज्यादा लोगों की जिंदगी महत्व रखती है और इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं.  मैं अपने सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान का वादा करता हूं. आइए जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है."इसके अलावा वरुण धवन ने भी 30 लाख रुपये दान किये हैं. वरुण धन ने कहा कि हम जल्दी ही इससे जीत जाएंगे. टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी इस फंड में 50 लाख रुपये का योगदान दिया. साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने 1 करोड़ की रकम पीएम केयर्स फंड में दान की और पचास-पचास लाख रुपए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार के सीएम राहत कोष में दिए.  भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाली भारत की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रूपये दान में दिये.   
टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यविशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगली महामारी कभी भी आ सकती है, रिपोर्ट का दावा

स्वास्थ्यCorona Havoc-lockdown 24 March 2020: 24 मार्च की तारीख इतिहास में दर्ज, कोरोना कहर के कारण देशभर में लॉकडाउन, जानें ब्योरा

स्वास्थ्यCOVID-19: वैज्ञानिकों ने दी खुशखबरी, असरदार एंटीवायरल दवाएं खोजीं, भविष्य में कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप को रोकने की क्षमता, जानें कैसे करेगा काम

स्वास्थ्यMaharashtra Interim Budget: गांवों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की पहल, अंतरिम बजट में सरकार के नेक इरादों की झलक

स्वास्थ्यCOVID-19 Update: एक दिन में कोविड-19 के 105 नए केस, 24 घंटे की अवधि में पंजाब में वायरस से एक की मौत, जानें अपने राज्य का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार से 13 विधायक, एक विधान पार्षद और दो राज्यसभा सदस्य लड़ रहे चुनाव, भर रहे हैं दंभ, दे रहे टक्कर

भारत'असदुद्दीन औवेसी को केवल दो ही मुद्दों मजहब और बीफ पर बात करनी है' - हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता

भारतPatliPutra Lok Sabha Seat 2024: 'राहुल गांधी डिप्रेशन में हैं, हिन्दुस्तान की तकदीर और तस्वीर हैं पीएम मोदी', इंडिया गठबंधन पर बरसे राम कृपाल यादव

भारतLok Sabha Election 2024: CM ममता बनर्जी चुनावी यात्रा पर जाते समय हेलीकॉप्टर में फिसलकर गिरीं, मामूली चोट लगी

भारतTejashwi Yadav On Narendra Modi: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना मुश्किल है', तेजस्वी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना