googleNewsNext

Babri Case: कोर्ट के फैसले पर आडवाणी ने कहा- जय श्री राम, मुरली मनोहर जोशी ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2020 17:18 IST2020-09-30T17:18:12+5:302020-09-30T17:18:12+5:30

बाबरी मामले विध्वंस मामले में आज लखनऊ सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया। फैसले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कुल 32 लोगों को बरी कर दिया गया है। बता दें कि ये फैसला 28 साल बाद आया है। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अदालत के इस फैसले पर खुशी जताई, उन्होंने कहा कि जो फैसला सुनाया गया है, वो काफी अहम है। हम सभी के लिए खुशी का पल है।

टॅग्स :बाबरी मस्जिद विवादअयोध्या फ़ैसलाएल के अडवाणीमुरली मनोहर जोशीBabri MosqueAyodhya VerdictL.K. AdvaniMurli Manohar Joshi