लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "मोदी चुनाव जीतने के लिए 'पीएम झूठ बोलो योजना' चला रहे हैं", जयराम रमेश ने किया व्यंग्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 21, 2023 16:15 IST

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किये गये घोषणापत्र के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी विश्व के एकमात्र ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं, जो कभी सच नहीं बोल सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी विश्व के अकेले ऐसे नेता हैं, जो कभी सच नहीं बोलते हैंपीएम मोदी वोट मांगने के लिए ईडी, सीबीआई और झूठ का सहारा ले रहे हैंजयराम रमेश ने कहा कि मोदी राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए 'पीएम झूठ बोलो योजना' चला रहे हैं

जयपुर:कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किये गये घोषणापत्र के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी विश्व के एकमात्र ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं, जो कभी सच नहीं बोल सकते हैं।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी आईटी सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा, "कांग्रेस जनता से इस आधार पर वोट मांग रही है कि उसने पिछले पांच वर्षों में उनके लिए क्या काम किया और आने वाले पांच वर्षों में क्या करेगी।"

कांग्रेस नेता रमेश ने कहा,"जबकि पीएम मोदी वोट मांगने के लिए तीन उपकरणों को आधार बना रहे हैं, उनमें से पहला है ईडी और सीबीआई। ये विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं। वहीं  दूसरा उनका दूसरा टूल ध्रुवीकरण की भाषा है ताकि समाज के सौहार्द को बिगाड़ा जा सके, जैसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ध्रुवीकरण की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। वहीं तीसरा टूल है कि पीएम मोदी कभी सच नहीं बोलते हैं।"

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो कभी गलती से भी सच नहीं बोल सकते। राजस्थान में वोट मांगने के लिए उनके पास केवल पिछले 10 वर्षों में केवल एक योजना है औऱ उनका नाम है 'पीएम झूठ बोलो योजना'।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि राजस्थान में महिलाएं, दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। यह सीधे तौर पर राजस्थान की जनता का अपमान है।"

पीएम मोदी पर इन आरोपों के इतर राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने यह भी कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 'इंडिया' काफी मजबूती के साथ लगा हुआ है।

उन्होंने कहा, "साल 2024 में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया', यह विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल सभी 28 राजनीतिक दलों का नारा है। मैं प्रधानमंत्री से ये कहना चाहता हूं कि 'इंडिया' जिंदाबाद है, डरो मत टाइगर जिंदा है।''

मालूम हो कि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें अन्य गारंटी के अलावा जाति-आधारित जनगणना, पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना और राज्य में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने के लिए एक कानून बनाने का वादा किया गया है।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर बात करते हुए कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा, "हमने पिछले घोषणापत्र में जो बातें कही थीं, उनमें से 95 फीसदी से ज्यादा बातें हमने पूरी की हैं। हमारा वर्तमान घोषणापत्र भी भाजपा की तरह नहीं है। हमारे इस घोषणापत्र में सात गारंटी के अलावा भी कई गारंटी हैं।"

कांग्रेस के जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में 'जनघोषणा पत्र' जारी करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल थे।

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा जबकि एक सीट करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। कूनर करणपुर से मौजूदा विधायक थे।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023Jairam Rameshनरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा