Rajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा
By आकाश चौरसिया | Published: February 8, 2024 12:45 PM2024-02-08T12:45:06+5:302024-02-08T12:58:28+5:30
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सत्र में बताया कि अब पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की निधि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रतिवर्ष कर दी गई है।
Rajasthan Budget 2024: प्रदेश की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सत्र में बताया कि अब पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की निधि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रतिवर्ष कर दी गई है।
उन्होंने विधानसभा में बताया कि भविष्य में आदर्श आंगनबाड़ी के निर्माण लिए 20 करोड़ दिए जाएंगे। इसके साथ ही जयपुर के पास हाईटेक सिटी सरकार बसाएगी। दूसरी तरफ एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड़ आवंटित किए और गरीब बालिकाओं के जन्म होने पर 1 लाख रुपए बॉन्ड सरकार जमा कराएगी।
गति प्रबल पैरों में भरी
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 8, 2024
फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पड़ा
जब तक न मंजिल पा सकूँ
तब तक नहीं विराम है
चलना मेरा काम है,
चलना मेरा काम है#आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan#RajasthanBudget2024#Budget2024#diyakumari#bjp#bjp4rajasthan#bjp4india… pic.twitter.com/Pi4H5jeO9O
वित्त मंत्री ने आधुनिकता के दौर में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए साइबर हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान किया है। साथ ही 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने की घोषणा की है। दूसरी ओर स्टेट रोड में 1.5 करोड़ अतिरिक्त व्यय किया जाएगा और रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन जारी होगी। गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और डेयरी उद्योग के लिए 1 लाख तक का लोन ब्याज से मुक्त रहने वाला है।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ रुपए का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी बताया कि 5 लाख से ज्यादा घरों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य सरकार का है। उन्होंने ये भी बताया कि अब 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज सरकार देगी।