Rajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा

By आकाश चौरसिया | Published: February 8, 2024 12:45 PM2024-02-08T12:45:06+5:302024-02-08T12:58:28+5:30

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सत्र में बताया कि अब पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की निधि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रतिवर्ष कर दी गई है।  

Rajasthan Budget 2024 Government will give a bond of Rs 1 lakh on the birth of poor girl child | Rajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा

फाइल फोटो

Highlightsडिप्टी सीएम ने गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख बॉन्ड जमा कराने की घोषणा वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि 25 लाख परिवारों को जल से नल स्कीम के तहत जोड़ा जाएगा गोपालक क्रेडिट कार्ड शुरू करने की योजना- राजस्थान सरकार

Rajasthan Budget 2024: प्रदेश की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सत्र में बताया कि अब पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की निधि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रतिवर्ष कर दी गई है।  

उन्होंने विधानसभा में बताया कि भविष्य में आदर्श आंगनबाड़ी के निर्माण लिए 20 करोड़ दिए जाएंगे। इसके साथ ही जयपुर के पास हाईटेक सिटी सरकार बसाएगी। दूसरी तरफ एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड़ आवंटित किए और गरीब बालिकाओं के जन्म होने पर 1 लाख रुपए बॉन्ड सरकार जमा कराएगी। 

वित्त मंत्री ने आधुनिकता के दौर में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए साइबर हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान किया है। साथ ही 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने की घोषणा की है। दूसरी ओर स्टेट रोड में 1.5 करोड़ अतिरिक्त व्यय किया जाएगा और रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन जारी होगी। गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और डेयरी उद्योग के लिए 1 लाख तक का लोन ब्याज से मुक्त रहने वाला है।  

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ रुपए का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी बताया कि 5 लाख से ज्यादा घरों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य सरकार का है। उन्होंने ये भी बताया कि अब 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज सरकार देगी। 

Web Title: Rajasthan Budget 2024 Government will give a bond of Rs 1 lakh on the birth of poor girl child

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे