IAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

By आकाश चौरसिया | Published: March 12, 2024 02:49 PM2024-03-12T14:49:00+5:302024-03-12T15:06:51+5:30

IAF Tejas Aircraft Crash: जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास एयरफोर्स का फाइटर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। हालांकि पायलट सकुशल बचने में कामयाब रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं।

Air Force fighter plane crashed in Jaisalmer burnt to ashes | IAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsराजस्थान के जैसलमेर में स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में एक हादसा हो गयाहादसे में पायलट सकुशल बचने में कामयाब रहादूसरी तरफ पीएम जैसलमेर के पोखरण में मौजूद हैं

जयपुरजैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास एयरफोर्स का फाइटर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। हालांकि पायलट सकुशल बचने में कामयाब रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने और घरेलू रक्षा प्रौद्योगिकियों को देखने के लिए मंगलवार को गुजरात और राजस्थान का दौरे पर हैं।

राजस्थान के जैसलमेर में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हालांकि, फाइटर प्लेन में पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहा है। पायलट ने समय रहते हुए खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया था। क्रेश होने वाला भारतीय सेना का एयरक्राफ्ट एलसीए यानी की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस था। 

खबरों की मानें तो एयरक्राफ्ट हादसे के वक्त ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था। हादसे के बाद सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का ऑर्डर दे दिया है। 

Web Title: Air Force fighter plane crashed in Jaisalmer burnt to ashes

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे