लाइव न्यूज़ :

वेंकैया नायडू ने कहा- प्रोफेसर पी जे कुरियन की कमी महसूस करूंगा

By भाषा | Published: July 02, 2018 5:08 AM

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के अगले उपसभापति के नाम पर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों से आम सहमति बनाने की सोमवार को अपील की। नायडू ने राज्यसभा के निवर्तमान उपसभापति पी जे कुरियन के विदाई कार्यक्रम में यह बात कही। इसमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

Open in App

नई दिल्ली, 2 जुलाई। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के अगले उपसभापति के नाम पर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों से आम सहमति बनाने की सोमवार को अपील की। नायडू ने राज्यसभा के निवर्तमान उपसभापति पी जे कुरियन के विदाई कार्यक्रम में यह बात कही। इसमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा , ‘‘मुझे उम्मीद है कि सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां आम सहमति से प्रोफेसर कुरियन का उपयुक्त विकल्प ढूंढेंगी क्योंकि नये उपसभापति को चुनने के लिये शीघ्र चुनाव होगा। ’’ 

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में नायडू ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों के नेताओं से बातचीत की है और उन्हें पद के लिये आम सहमति से उम्मीदवार चुनने का सुझाव दिया है। नायडू ने कहा , ‘‘ प्रोफेसर पी जे कुरियन महत्वपूर्ण साथी रहे हैं और मैं निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करूंगा। उन्होंने उत्साह के साथ कार्यवाही का संचालन किया। हमेशा सदस्यों से संसद के सुचारू रूप से काम करने के लिये आम सहमति बनाने का अनुरोध किया। वह मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में विशेषज्ञ हैं। ’’ कुरियन ने भी सांसदों से अनुरोध किया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि सदन की कार्यवाही कम से कम बाधित हो। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , पीयूष गोयल और विजय गोयल , राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद , भाकपा नेता डी राजा , तृणमूल कांग्रेस के नेता मनीष गुप्ता , अन्नाद्रमुक के ए नवनीतकृष्णन और एस आर बालसुब्रह्णयन , वाईएसआरसीपी के विजय साई रेड्डी समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज दुनियाभर में भारतीय मिशनों के प्रमुखों से ‘‘ वर्तमान वैश्विक व्यवस्था में अशांति के स्पष्ट संकेतों ’’ के बीच देश के हितों की रक्षा करने के लिये ‘‘ मुस्तैद एवं सतर्क ’’ रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूतों को ध्यानपूर्वक रणनीतिक कूटनीतिक प्रतिक्रिया के जरिये वैश्विक स्थिति को प्रभावित करने के लिये भारत की नैतिक एवं वस्तुगत मजबूतियों का लाभ उठाना चाहिये। 

नायडू विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर की उपस्थिति में अपने आधिकारिक आवास पर 125 से अधिक भारतीय राजदूतों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच , नायडू ने संरक्षणवाद फिर से वापस लाने वालों को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि एकीकृत वैश्विक व्यवस्था की जरूरत के बावजूद , वस्तुओं और सेवाओं के मुक्त आवागमन में बाधा उत्पन्न करने के लिये नयी ‘ दीवारें ’ खड़ी की जा रही हैं। नायडू ने अमेरिका के परोक्ष संदर्भ में यह बयान दिया। 

टॅग्स :वेंकैंया नायडूराज्य सभाउपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSushil Kumar Modi: कैंसर से हारे सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए के बीच किया अहम पुल का काम, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में

भारतRajya Sabha Oath Taking Ceremony: मिलिंद देवड़ा के साथ नवनियुक्त सांसदों ने ली शपथ, अध्यक्ष जगदीप धनकड़ भी रहें मौजूद

भारतSonia Gandhi in Rajya Sabha: सोनिया गांधी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, लोकसभा में तय किया 25 साल का लंबा सफर

भारतRajya Sabha Oath Ceremony: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, मनोज झा समेत इन नेताओं ने ली संसद सदस्य की शपथ

भारतRajya Sabha: मनमोहन सिंह एक्टिव पॉलिटिक्स से हुए रिटायर, खड़गे ने कहा, "आप हमेशा हमारे हीरो बने रहेंगे"

राजनीति अधिक खबरें

भारतPM Modi Nomination: इतने बजे नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, जानिए समय चुनने के पीछे का महत्व

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: जानिए कौन हैं रमेश अवस्थी, 1990 से राजनीति में जुड़े....

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: कानपुर में सीएम योगी की ललकार, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार, अवस्थी को जिताएं

राजनीतिKanpur LS polls 2024: अक्षरा और मोनालिसा के रोड शो  में उमड़ा जनसैलाब, क्या टूटेगा जीत का रिकार्ड, अवस्थी रचेंगे इतिहास

राजनीतिKanpur LS polls 2024: रोडशो, जयकार और फूलों से स्वागत, पीएम मोदी ने कानपुर में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में किया रोड शो