लाइव न्यूज़ :

Bihar Election 2020: सजा काट रहे लालू यादव नवमी पर देंगे बकरों की बलि! बीजेपी ने उठाए सवाल

By विनीत कुमार | Updated: October 24, 2020 12:46 IST

Bihar Election 2020: लालू यादव फिलहाल सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में स्थित 1 केली बंगले में अपनी सजा काट रहे हैं। ऐसे में उनके नवमी के मौके पर बलि देने की कथित खबरों ने सियासी हलचल भी बढ़ा दी है।

Open in App
ठळक मुद्देरांची के रिम्स में स्थित 1 केली बंगले में अपनी सजा काट रहे लालू यादवबंगले में दो बकरों के ले जाने की तस्वीर आने के बाद शुरू हुए कई तरह के कयास

बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच लालू प्रसाद यादव के जेल में पूजन की तैयारियों और बलि देने की खबरों ने सूबे की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। लालू पहले भी अपने पूजा-पाठ को लेकर चर्चा में रहते आए हैं।

फिलहाल वह सजायाफ्ता हैं और जेल के बदले रांची के रिम्स में स्थित 1 केली बंगले में अपनी सजा काट रहे हैं। ऐसे में खबरें ये आई हैं कि लालू इसी बंगले में नवमी के अवसर पर विशेष पूजा और बलि की तैयारी करवा रहे हैं।

हालांकि, इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, ये कयास इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि बंग्ले में एक शख्स के दो काले बकरों के साथ अंदर जाने की तस्वीर सामने आई है। अमूमन धार्मिक मान्यता है कि नवरात्र की नवमी को देवी से मन की मुराद मांगने और पूरी होने पर बलि देकर माता की पूजा की जाती है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवमी पर इन बकरों की बलि दी जाएगी और बंगले में कार्यरत कर्मी और सुरक्षाकर्मियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बता दें कि लालू चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। 

खराब स्वास्थ्य के कारण वे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती थे। बाद में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें रिम्स निदेशक के 1 केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया। इसे लेकर झारखंड में बीजेपी और विपक्ष की पार्टियों की ओर से कई तरह के सवाल भी उठाए जाते रहे हैं।

बिहार चुनाव में एनडीए की हार और तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए बलि

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू यादव कुल तीन बकरों की बलि चढ़ाने वाले हैं। इसमें पहले बकरे की बलि बिहार में एनडीए को हराने के लिए है। दूसरी बलि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा और तीसरी बलि उनकी खुद की जेल से रिहाई के लिए है। फिलहाल इन तमाम अटकलों पर आरजेडी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बीजेपी ने उठाए सवाल, जेडीयू ने ली चुटकी

लालू के कथित पर बलि पूजन करने की बात सामने आने के बाद बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। जेल में कैदियों को वैसे पूजा करने का अधिकार होता है लेकिन बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस बाबत सवाल उठाए हैं और कहा है कि जेल में ऐसी प्रथाओं की अनुमति दी जाती है क्या? 

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालू यादव शुरू से ही तंत्र मंत्र के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कहा- लालू पूजा पाठ से खुद को तो नहीं बचा पाए। अब बलि देकर क्या नया कर लेगें? इससे चुनाव में कोई फायदा नही मिलेगा।'

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020लालू प्रसाद यादवनवरात्रि
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा