लाइव न्यूज़ :

US Election Results 2020: युवा सीनेटर से उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का सफर, देखिए तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 09, 2020 7:30 PM

Open in App
1 / 8
अमेरिका की राजनीति में करीब पांच दशक से सक्रिय जो बाइडन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय करके इतिहास रच दिया। 77 वर्षीय बाइडन छह बार सीनेटर रहे और अब अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं।
2 / 8
ऐसा नहीं है कि यह कामयाबी उन्होंने अपने पहले प्रयास में पा ली है। बाइडन को वर्ष 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में नाकामी मिली थी। राष्ट्रपति बनने का सपना संजोये डेलावेयर से आने वाले दिग्गज नेता बाइडन को सबसे बड़ी सफलता उस समय मिली, जब वह दक्षिण कैरोलाइना की डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी में 29 फरवरी को अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर राष्ट्रपति पद की दौड़ में जगह बनाने में कामयाब रहे।
3 / 8
वाशिंगटन में पांच दशक गुजारने वाले बाइडन अमेरिकी जनता के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा थे क्योंकि वह दो बार तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे। 74 वर्षीय ट्रंप को हराकर व्हाइट हाउस में जगह पाने वाले बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बन गए हैं।
4 / 8
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए बेहद कड़े मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने देश को एकजुट करने का संकल्प लिया और कहा कि अब ‘‘अमेरिका में जख्मों को भरने का समय’ आ गया है।
5 / 8
बाइडेन अपने भाषण में कहा, ‘‘मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने का संकल्प लेता हूं, जो बांटने नहीं, बल्कि एकजुट करने की कोशिश करेगा, जो डेमोक्रेटिक राज्यों और रिपब्लिकन राज्यों में फर्क नहीं करेगा, बल्कि पूरे अमेरिका को एक नजर से देखेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कार्यकाल में अमेरिका की आत्मा को पुन: जीवित करने, देश के मेरुदंड-मध्यम वर्ग को फिर मजबूत करने, दुनियाभर में अमेरिका का सम्मान बढ़ाने और देश के भीतर हमें एकजुट करने के लिए काम करूंगा।’’
6 / 8
डेलावेयर राज्य में लगभग तीन दशकों तक सीनेटर रहने और ओबामा शासन के दौरान आठ वर्षों के अपने कार्यकाल में वह हमेशा ही भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने के हिमायती रहे। बाइडन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के पारित होने में भी अहम भूमिका निभायी थी। भारतीयों राजनेताओं से मजबूत संबंध रखने वाले बाइडन के दायरे में काफी संख्या में भारतीय-अमेरिकी भी हैं। चुनाव के लिए कोष जुटाने के एक अभियान के दौरान जुलाई में बाइडेन ने कहा था कि भारत-अमेरिका ''प्राकृतिक साझेदार'' हैं।
7 / 8
उन्होंने बतौर उप राष्ट्रपति अपने आठ साल के कार्यकाल को याद करते हुए भारत से संबंधों को और मजबूत किए जाने का जिक्र किया था और यह भी कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते उनकी प्राथमिकता रहेगी।
8 / 8
पेनसिल्वेनिया में वर्ष 1942 में जन्मे जो रॉबिनेट बाइडन जूनियर ने डेलावेयर विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और बाद में वर्ष 1968 में कानून की डिग्री हासिल की। बाइडन डेलावेयर में सबसे पहले 1972 में सीनेटर चुने गए और उन्होंने छह बार इस पद पर कब्जा जमाया। 29 वर्ष की आयु में सीनेटर बनने वाले बाइडन अब तक सबसे कम उम्र में सीनेटर बनने वाले नेता हैं।
टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पजो बाइडनकमला हैरिसवाशिंगटन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वRussia-Ukraine war: खत्म हो रही हैं यूक्रेन की एयर डिफेंस मिसाइलें, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई चिंता, बड़े संकट के बारे में आगाह किया

भारतLok Sabha Election 2024: चीन भारत में चुनाव बाधित करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर सकता है, माइक्रोसॉफ्ट ने दी चेतावनी

विश्वअब ईरान और इजरायल के बीच छिड़ेगी जंग! ईरान ने अमेरिका से इस संभावित टकराव से दूर रहने के लिए कहा, अमेरिका हाई अलर्ट पर

विश्वअमेरिका के ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान, कही ये बात

विश्वIsrael-Palestine War: फिलीस्तीन से जुड़े UNHRC के प्रस्ताव का भारत ने किया समर्थन, पक्ष में डाला वोट

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: पिछले दो दिन में छह सुरक्षाकर्मी और 12 आतंकवादी मारे गए, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में थम नहीं रहे आतंकी हमले

विश्वIsrael–Hamas war: इजरायली हमलों में गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल अल-शिफा पूरी तरह तबाह, WHO ने राख का ढेर बताया

विश्वTaiwan earthquake LIVE: लगातार महसूस किए जा रहे झटके, आधी झुकी इमारत को ढहाने का काम रोका, तीन दन बाद भी 400 से अधिक लोग फंसे

विश्वआतंकियों को राजनाथ सिंह की 'घुस कर मारेंगे' चेतावनी पर बौखलाया पाकिस्तान, दी प्रतिक्रिया

विश्वState of Texas: 11 वर्षीय बेटे को धार्मिक समारोह के दौरान लोहे की गर्म छड़ से दागा, भारतीय मूल के शख्स ने हिंदू मंदिर पर मुकदमा दायर कर 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक के हर्जाने की मांग की