Russia-Ukraine war: खत्म हो रही हैं यूक्रेन की एयर डिफेंस मिसाइलें, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई चिंता, बड़े संकट के बारे में आगाह किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 7, 2024 10:20 AM2024-04-07T10:20:51+5:302024-04-07T10:22:42+5:30

मिसाइलों और ड्रोनों के विशाल शस्त्रागार का उपयोग करके ऊर्जा प्रणाली, कस्बों और शहरों पर हफ्तों तक रूसी हमलों के बाद व्लादिमिर जेलेंस्की ने अपने देश की वायु सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के बारे में अब तक की सबसे कड़ी चेतावनी दी है।

Russia-Ukraine war Ukraines air defense missiles are running out President Zelensky expressed concern | Russia-Ukraine war: खत्म हो रही हैं यूक्रेन की एयर डिफेंस मिसाइलें, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई चिंता, बड़े संकट के बारे में आगाह किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की (फाइल फोटो)

Highlightsजेलेंस्की ने देश के सामने आने वाले एक बड़े संकट के बारे में आगाह कियाखत्म हो रही हैं यूक्रेन की एयर डिफेंस मिसाइलेंपैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला

Russia-Ukraine war: यूक्रेन के  राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने देश के सामने आने वाले एक बड़े संकट के बारे में आगाह किया है। जेलेंस्की ने कहा है कि लगातार मिसाइल हमले जारी रखे तो यूक्रेन में वायु रक्षा मिसाइलें खत्म हो सकती हैं। मिसाइलों और ड्रोनों के विशाल शस्त्रागार का उपयोग करके ऊर्जा प्रणाली, कस्बों और शहरों पर हफ्तों तक रूसी हमलों के बाद व्लादिमिर जेलेंस्की ने अपने देश की वायु सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के बारे में अब तक की सबसे कड़ी चेतावनी दी है।

जेलेंस्की  ने यूक्रेनी टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, "अगर वे पिछले महीने की तरह हर दिन (यूक्रेन) पर हमला करते रहे, तो हमारे पास मिसाइलें खत्म हो सकती हैं और साझेदार इसे जानते हैं।" उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पास इस समय निपटने के लिए पर्याप्त वायु रक्षा भंडार है, लेकिन उसे पहले से ही यह मुश्किल विकल्प चुनना पड़ रहा है कि किसकी रक्षा की जाए। उन्होंने विशेष रूप से पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

क्या है अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम

युद्ध के शुरू होने के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को  पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम दिए थे। अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को  दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है। ये आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को भांप सकती है। पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली से किसी भी मिसाइल और लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराया जा सकता है। 

पैट्रियट को दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है।  इस एयर डिफेंस को अमेरिका के कई दोस्त देशों को भी निर्यात किया गया है। वर्तमान में पैट्रियट के अडवांस वेरिएंट 14 देशों की सेना में शामिल हैं। पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं।  इस सिस्टम को फायरिंग के लिए तैयार करने में 30 मिनट का समय लगता है। इसे फायर करने के बाद आसानी से दूसरी जगह भेजा जा सकता है।

Web Title: Russia-Ukraine war Ukraines air defense missiles are running out President Zelensky expressed concern

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे