1 / 6बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने बुधवार को घोषणा की कि जल्दी ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है।2 / 6कपल ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक संयुक्त पोस्ट में यह खबर साझा की। 3 / 6ग्यारह साल तक एक दूसरे को ‘डेट’ करने के बाद राव (40) और पत्रलेखा (35) ने नवंबर 2021 में शादी कर ली थी। 4 / 6भूमि पेडनेकर, फराह खान और कियारा आडवाणी समेत कई हस्तियों ने 'इंस्टाग्राम' पर दंपति को बधाई दी। 5 / 6अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा, 'अपने दोनों प्यारे दोस्तों के लिए बहुत खुश हूं।'6 / 6बॉलीवुड के कई कलाकार और वरुण धवन ने भी लिखा, 'बधाई हो।'