लंदन, 17 फरवरी (एपी) कोरोना महामारी के कारण 2021 के संशोधित टेनिस कैलेंडर के मुताबिक आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा जबकि आम तौर पर यह जनवरी में खेला जाता है ।
एटीपी ने कहा कि सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम के लिये पुरूष वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले 10 से 13 जनवरी तक कतर की राजधानी दोहा में होंगे ।
टूर्नामेंट से पहले मेलबर्न में खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा ।
टूर्नामेंट की तैयारी के लिये 12 टीमों का एटीपी कप, एडीलेड इंटरनेशनल और एक अतिरिक्त टूर्नामेंट भी खेला जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।