लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Polls 2026: भाजपा चुनाव जीतेगी और नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाएंगे, नितिन गडकरी ने कहा-मतदान करने के लिए बाहर आएं, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 15, 2026 12:21 IST

Maharashtra Polls 2026 LIVE: जनता ने नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) चुनावों में तीन बार भाजपा को चुना है और उसे विकास के लिए काम करने का अवसर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देMaharashtra Polls 2026 LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को नागपुर महानगर पालिका चुनाव में अपना वोट डाला।Maharashtra Polls 2026 LIVE: विश्वास जताया कि भाजपा महाराष्ट्र भर में हो रहे निकाय चुनावों में रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेगी। Maharashtra Polls 2026 LIVE: गडकरी और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां महल क्षेत्र के न्यू इंग्लिश स्कूल में अपना वोट डाला।

नागपुरः महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भाजपा चुनाव जीतेगी। हम नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के अपने संकल्प पर काम करेंगे। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और हमें इसका उपयोग करना चाहिए। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं। हमें मतदान प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को नागपुर महानगर पालिका चुनाव में अपना वोट डाला।

विश्वास जताया कि भाजपा महाराष्ट्र भर में हो रहे निकाय चुनावों में रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेगी। गडकरी और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां महल क्षेत्र के न्यू इंग्लिश स्कूल में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि जनता ने नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) चुनावों में तीन बार भाजपा को चुना है और उसे विकास के लिए काम करने का अवसर दिया है।

उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ हमने यह चुनाव फिर से अपने कार्यों के आधार पर लड़ा है और हम पिछले चुनावों की तरह ही निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीतेंगे।’’ गडकरी ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि यह उनका मौलिक अधिकार है।

यहां पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि यह सच है कि मतदाता सूची में नामों पर समस्या थी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को ठीक से व्यवस्थित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह जाए, और उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव आयोग इस मुद्दे को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाएगा।

बुधवार रात को भाजपा के वार्ड नंबर 11 के उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हुए कथित हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वह उम्मीदवार के घर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसे टाला जा सकता था और (मुझे विश्वास है) पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था, जो बेहद गलत है।’’ भाजपा की नागपुर इकाई के प्रमुख दयाशंकर तिवारी ने पत्रकारों बताया कि नागपुर महानगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे को जब पता चला कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने और पैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं तो वे गोरेवाड़ा इलाके में गए।

जब शिंगणे वहां पहुंचे तो उन पर कथित तौर पर 100 से अधिक लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

टॅग्स :नागपुरमहाराष्ट्रनितिन गडकरीचुनाव आयोगBJPआरएसएसदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुझे भी मार्कर से निशान लगाया गया, क्या हम इसे मिटा देंगे?, राज ठाकरे के बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, वीडियो

भारतMaharashtra Election 2026 Counting: बीएमसी चुनाव की मतगणना 16 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू, जानें कहां और कब देखें लाइव

भारतMaharashtra Municipal Election 2026: सुबह 11 बजे तक मुंबई में 9 प्रतिशत मतदान, पोलिंग बूथ पर लाइन, वीडियो

भारतBMC Election Voting 2026: वोट डालने से पहले पढ़ लें घोषणा पत्र?, किस दल ने क्या किया वादा?

भारतबीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद क्या बोले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतप्रोफेसर मंजूषा राजगोपाला को मानसरोवर अमृत वैद्यम पुरस्कार सम्मान 

भारतकौन हैं शत्रुजीत सिंह कपूर, प्रवीण कुमार और राकेश अग्रवाल, मोदी सरकार ने आईटीबीपी, बीएसएफ एवं एनआईए महानिदेशक किया नियुक्त

भारत78वें सेना दिवस, शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, वीडियो

भारतNavi Mumbai Municipal Election 2026: BJP नेता गणेश नायक का मतदाता सूची में नाम न होने से मचा बवाल, चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

भारतBMC Election 2026: 9 साल बाद बीएमसी चुनाव, सुबह-सुबह वोट डालने निकले स्टार, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी,  सचिन तेंदुलकर, दिव्या दत्ता, जॉन अब्राहम, देखिए तस्वीरें