नयी दिल्ली, 14 फरवरी उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धाजंलि देते हुए रविवार को कहा कि वह इस घटना में अपने प्रिय जनों को खोने वाले परिवारों के साथ खड़े हैं।
दो साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ''पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। उनके देशप्रेम और सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। मेरी संवेदनाएं हमले में अपने प्रिय जनों को खोने वाले परिवारों के साथ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।