मुजफ्फरनगर, 17 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सुमित राठी के रूप में की गयी है। सुमित आज सुबह जिले के भोपा थाने के धीराहेदी गांव में एक ट्यूबवेल के पास गया था कि तभी वह एक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।